India

मजदूरों, किसानों समेत पूरे वंचित वर्ग की मांगों को लेकर शुरु हुआ अनिश्चित कालीन अनशन

BeyondHeadlines News Desk

लखनऊ : विधान सभा लखनऊ पर आज सोशलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का संयुक्त अनिश्चित कालीन अनशन शुरु हुआ. इस अनशन की मुख्य मांग है असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 440 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी दर तय किया जाए. पिछले बीस सालों में सेवा क्षेत्र का वेतन बीस गुना बढ़ी है जबकि असंगठित क्षेत्र की मजदूरी 3 गुना बढ़ी है. जिस तरह मजदूर को सम्मानजनक मजदूरी नहीं मिल रही उसी तरह किसान को उसका न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा.

गेहूं और धान की खरीद में हुई धांधली की जांच इस अनशन के माध्यम से उठाई जा रही है. धरने में सैकड़ों की संख्या में विशेष शिक्षक भी शामिल हुए जो अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उच्च न्यायालय के एक आदेश में सचिव बेसिक शिक्षा को आदेश दिया गया है कि वह बताएं कि नियुक्तियों में 5 दिसंबर को जारी आदेश 4 दिसंबर को नियमों में हुए संशोधन के नियमानुसार है अथवा नहीं?

आतंकवाद के नाम पर कैद बेगुनाहों को छोड़ने के सवाल को धरने के माध्यम से उठाया गया कि सरकार वादा पूरा करे.

धरने में जयपुर जेल में बंद शाहबाज की पत्नी सदफ भी शामिल हुई जिन्हें 2008 में मौलवीगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. अनशन में तारिक-खालिद की फर्जी गिरफ्तारी पर गठित आर.डी.निमेष जांच आयोग को सार्वजनिक करने और सीआरपीएफ कैंप रामपुर की न्यायिक जांच कराने और शकील की गिरफ्तारी पर जांच आयोग गठित करने की मांग की गई.

धरने में हरदोई और उन्नाव के ग्रामीण ने काफी संख्या में शिरकत की. ग्राम पंचायत पुरवामान हरदोई के बच्चे-महिलाएं भी शामिल हुए जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहने, पका गर्म खाना न मिलने व पोषाहार न मिलने को लेकर अपना प्रतिरोध दर्ज किया.

हरदोई से आए ग्राम पंचायत जाजूपुर के ग्राम प्रधान राजाराम ने बताया कि उनके गांव में लेखपाल मनमाने ढंग से जमीनों के पट्टों का अवैध आवंटन कर रहा है. सपा की सरकार में प्रशासनिक मनमानी की ज़मीनी हालात के बारे में वक्ताओं ने बताया कि सरकार आम आदमी के हक़ हुकूक को बचाने में विफल साबित हो रही है.

अनिश्चित कालीन अनशन पर सामाजिक कार्यकर्ता व सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पांडे के साथ क्रमिक अनशन पर मुन्ना लाल शुक्ला और संजीव पांडे भी बैठे.

धरने को सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पांडे, उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, इंडियन नेशनल लीग के मो0 सुलेमान, रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शुऐब, पीयूसील दिल्ली से महताब आलम, बाल मंच की उषा विश्वकर्मा, दिल्ली से मुस्लिम मजलिश के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद शब्बीर, जैद फारुकी, राम बाबू, श्री शंकर मिश्रा, अनिल मि़श्रा, भगवान दीन, ग्राम पंचायत जाजूपुर के प्रधान राजाराम, रुपेश सिंह, गुफरान सिद्दीकी, सजीवन लाल, राम भरोसे, श्री प्रकाश, शहला घानिम, राजीव यादव समेत सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए.

सोशलिस्ट पार्टी के तत्वावधान में आयोजित अनिश्चित कालीन अनशन में लोक राजीनीतिक मंच, हिंद मजदूर सभा, विशेष शिक्षक एवं अभिवावक एसोशिएसन, रिहाई मंच, एनएपीएम, बाल मंच के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]