Exclusive

भाजपा व कांग्रेस, दोनों को ‘जिन्दल’ का साथ

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

कोल आवंटन को लेकर विपक्ष ने चाहे जितना भी सियासत किया हो, पर हक़ीक़त यह है कि इन्हीं कोल व पावर कंपनियों से चंदा लेने में विपक्ष को कोई आपत्ति नहीं है, इनसे चंदा लेने के मामले में भाजपा भी कांग्रेस से पीछे नहीं है.

विवादों में रहने वाला जिन्दल कम्पनी ने भी भारतीय जनता पार्टी को भी चंदा दिया है, BeyondHeadlines को सूचना के अधिकार से मिले जानकारी के अनुसार जिन्दल ने 2004 से 2012 तक 1.5 करोड़ रूपये कांग्रेस को दिए हैं, तो वहीं 2004 से 2011 तक 57 लाख रूपये भाजपा को भी दिए हैं. यही नहीं, इंडिया अगैंस्ट करप्शन को भी साल 2011-12 में 25 लाख रूपये दिए हैं.

कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने आज एख नई एफआईआर दर्ज की है. नए एफआईआर में नवीन जिंदल के अलावा पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी राव का भी नाम है. आरोप है कि सरकारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करके जिंदल को कोल ब्लॉक दिया गया था.

इसके अलावा 11 कोयला कम्पनियों को नोटिस भी जारी किया गया. जिन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें जयप्रकाश एसोसिएट्स, बिड़ला कारपोरेशन, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), एनटीपीसी, मोनेट इस्पात तथा जीवीके पावर शामिल हैं. नोटिस 10 कोयला खदानों के लिये जारी किया गया हैं जिसमें उत्कल-बी1, पकरी बरवाडीह तथा उत्तरी मांडला कोयला खदान शामिल हैं, कोयला घोटाले में जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ केस दर्ज, सीबीआई की एफआईआर में नवीन जिंदल और पूर्व मंत्री दसरी नारायण का भी नाम है. Photo Courtesy: hindustantimes.com

अब यह सोचना दिलचस्प होगा कि अगर कोई कम्पनी राजनीतिक दलों को चंदा दे रहा है तो वो उससे क्या फायदा हासिल कर रहा है…? तो नवीन जिन्दल की तो कहानी आपके सामने है. जिन्दल ने भले ही बहुत ज़्यादा रक़म चंदे में न दिया हो, लेकिन उसी रक़म से उठाने वाला फायदा आप सबके साथ-साथ अब सीबीआई भी बखूबी जान गई है.

अगर दूसरे कम्पनियों की बात करें तो पिछले दिनों टोरेंट पावर का भी सच सामने आ चुका है, महालेखाकार के ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-प्रदेश में टोरेंट पावर को दिए गए टेंडर में एवरेज टैरिफ रेट, एवरेज बेस इयर टैरिफ रेट और लाइन हानियों के मामले में एनर्जी टास्क फोर्स के निर्णयों को नज़रअंदाज किया गया है. इससे यूपी पावर कारपोरेशन को मात्र दो साल में ही 489 करोड़ रू की क्षति हो चुकी है, अगले 18 वर्षो में 4899 करोड़ रू की और क्षति होगी जो 20 साल में कुल मिलाकर 5348 करोड़ रुपये हो जायेगी.

बहरहाल, किन-किन कोल व पावर कम्पनियों ने कांग्रेस और भाजपा को चंदा दिया है, इसकी पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं:-

Coal & Power Company donate to Congress

Year

Company Name

Amount

2011-12 Honda Siel Power Products Ltd. 5 Lakhs
2011-12 Naveen Jindal 54 Thousand
2011-12 Avon Ispat & Power Ltd. 2.5 Lakhs
2010-11 Torrent Power Ltd. 2.3 Crores
2009-10 Torrent Power Ltd. 5.05 Crores
2009-10 GMMCO Ltd. 37.5 Lakhs
2009-10 Elite Coal Corporation 5 Lakhs
2009-10 KSK Energy Ventures Limited 2 Crores
2009-10 SRF Limited 15 Lakhs
2009-10 ARKAY Energy Rameswaram Ltd. 50 Lakhs
2009-10 Jindal Steel & Power Ltd. 50 Lakhs
2009-10 Kalyani Steels Ltd. 1 Crore
2007-08 Torrent Power Ltd. 2 Crores
2007-08 Chattisgarh Mini Steel Plant Association 1 Lakh
2007-08 Gagan Sponge Iron Pvt. Ltd. 1 Lakh
2007-08 Jindal Steel & Power Limited 5 Lakhs
2006-07 SUZLON Energy Ltd. 3 Lakhs
2004-05 GMR Power Corpo. (P) Ltd. 25 Lakhs
2004-05 Jindal Steel & Power Ltd. 25 Lakhs
2003-04 Jindal Steel & Power Ltd. 25 Lakhs

 

 

Coal &  Power Company donate to BJP

Year

Company Name

Amount

2011-12 M/s KSK Energy Ventures Limited 2.5 Crore
2011-12 ARKAY Energy Rameswaram Ltd. 1.5 Lakhs
2011-12 M/s. Alex Astral Power Pvt Ltd. 2.5 Lakhs
2011-12 M/s Uttar Bharat Hydro Power Pvt Ltd. 10 Lakhs
2011-12 M/s Tpwarthli Steel Pvt. Ltd. 1 Lakh
2011-12 M/s D.B. Power Plant Limited 1 Lakh
2011-12 M/s Vnidhyachal Hydro Power Ltd. 1 Lakh
2011-12 M/s Sai Regency Power Corporation Pvt. Ltd 45 Lakhs
2011-12 Avon Ispat & Power Ltd. 1.75 Lakhs
2010-11 Torrent Power Ltd. 3 Crore
2010-11 Sai Regency Power Corporation Pvt. Ltd. 1.2 Crore
2010-11 HPL Electric & Power Pvt. Ltd. 50 Lakh
2010-11 Kartikay Coal Washeries Pvt. Ltd. 5 Lakhs
2010-11 Lanco Power Ltd. 2.5 Lakhs
2010-11 Chattisgarh Coal Carniers 1 Lakh
2010-11 Shyam Sponge & Power Ltd. 20 Thousand
2009-10 Torrent Power Ltd. 4.5 Crore
2009-10 Jindal SAW Ltd. 2 Lakhs
2009-10 Crest Steel & Power Pvt. Ltd. 15 Lakhs
2009-10 Topworth Steel & Power Pvt. Ltd. 15 Lakhs
2009-10 Shree Vinegars Steel Ltd. 10 Lakhs
2009-10 Gupta Coal India Ltd. 5 Lakhs
2008-09 M/s Honda Siel Power Product Ltd. 5 Lakhs
2008-09 Torrent Power Ltd. 5 Crores
2008-09 Iron Coal Ltd. 50 Thousands
2007-08 Torrent Power Ltd. 2 Crores
2006-07 Jindal SAW Ltd. 5 Lakhs
2004-05 Jindal Steel & Power Ltd. 25 Lakhs
2003-04 Jindal Steel & Power Ltd. 25 Lakhs

Jindal Aluminium Ltd also donate 25 Lakhs to INDIA AGAINST CORRUPTION in Year 2011-12.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]