India

मोदी सरकार के 100 दिन और 10 सूत्री एजेंडा : क्या कहेंगे आप?

BeyondHeadlines News Desk

एक सरकार और एक व्यक्ति का प्रदर्शन अभी शुरू ही हुआ है. इसे महज़ 100 दिनों की कसौटी पर नहीं कसा-परखा जा सकता है. फिर भी 100 दिन काफी होते हैं एक व्यक्ति, सरकार और तंत्र को समझने के लिए. इतना तो हम आंकलन कर ही सकते हैं कि सरकार आखिर किस दिशा में जा रही है. और वह भी वो सरकार जिसने अपने शुरुआती 100 दिन का ‘टाइम टेबल’ पहले से ही तैयार कर रखा हो. जिसने अपनी दस सूत्रीय कार्यक्रम और प्राथमिकताओं को पहले ही दिन से तय कर रखा हो.

आपको ज़रूर याद होगा कि देश में नई सरकार बनते ही सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी साहब ने अपनी सरकार के दस सूत्रीय कार्यक्रम और प्राथमिकताओं को तय कर दिया था. उन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार के सौ दिनों का एजेंडा भी तय किया गया था. लेकिन क्या आपको वो सभी कार्यक्रम और प्राथमिकताएं याद हैं? अगर नहीं! तो हम आपको बता देते हैं.

सभी कार्यक्रम और प्राथमिकताएं क्रमवार इस प्रकार हैं:-

1. नौकरशाहों का मनोबल बढ़ाया जाए, विश्‍वास पैदा किया जाए

2. नए सुझावों का स्‍वागत, नौकरशाहों को काम करने की आजादी

3. शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, पेयजल, सड़क, ऊर्जा प्राथमिकता होंगी

4. सरकार के कामों में पारदर्शिता लाई जाएगी, ई ऑक्‍शन के जरिये टेंडर

5. अंतर मंत्रालय तालमेल के लिए सरल व्‍यवस्‍था, तंत्र विकसित किया जाएगा

6. जनता का वादा पूरा करने के लिए सिस्‍टम, जनता के हितों के मुद्दों को प्राथमिकता

7. अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने की कोशिश, आर्थिक मामलों पर विशेष ध्‍यान

8. संसाधनों और निवेश के लिए रिफॉर्म, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार किया जाएगा

9. तय मियाद के अंदर सभी नीतियों पर अमल

10. सरकारी नीतियों में स्थितरता और निरंतरता।

अब सवाल यह है कि क्या इन दस सूत्रीय कार्यक्रम और प्राथमिकताओं को पूरा कर लिया गया? क्या आम आदमी की सारी समस्याएं दूर कर दी गई? क्या सरकार आम आदमी के समस्याओं को दूर करने के खातिर सही दिशा में बढ़ रही है? एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते आप इन सवालों के जवाब अवश्य दें ताकि देश व सरकार को एक सही दिशा देने का प्रयास किया जा सके…

नोट: आप अपनी बातों को यहीं कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं या फिर beyondheadlinesnews@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]