Education

हरियाणा में होंगी 1,868 नियुक्तियां, ऑनलाईन करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए 1,868 भर्तियां करेगा. इसके लिए आयोग 10 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.

पद और रिक्तियों का विवरण

  • रेडियोग्राफर 122
  • डेंटल हाइजिनिस्ट 22
  • डायटिशियन 7
  • मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर –(पुरूष) 934
  • मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर –(महिला) 300
  • लैबोरेटरी टेक्निशियन 180
  • ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट 46
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट 112
  • ट्यूबरकुलोसिस हेल्थ विज़िटर 8
  • लैबोरेटरी अटेंडेंट 39
  • इंसेक्ट कलेक्टर 10
  • स्टोरकीपर 88

योग्यता : दसवीं पास, विज्ञान विषयों के साथ बाहरवीं पास, पैरामेडिकल में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त और एमएससी डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा : 31 जुलाई 2015 को न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 साल

आवेदन शुल्क : पद के अनुसार 100 या 150 रुपये. इसका भुगतान पीएनबी, एसबीआई या आईडीबीआई बैंक के किसी शाखा में चालान से करना होगा.

ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तारीख़ : 31 जुलाई (शाम 5 बजे तक)

विस्तृत जानकारी के लिए www.hssc.gov.in लॉगऑन करें या 0172-2566597 पर सम्पर्क कर सकते हैं.   

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]