मोदी समर्थक विधायक ने कहा –‘दोनों हाथ काट दूंगा’

Beyond Headlines
2 Min Read

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

मोदी को समर्थन देने वाले  विधायक का ज़बरदस्त माफिया अवतार था. बनारस से सटे ज़िला चंदौली की सकलडिहा विधानसभा के निर्दलीय विधायक बाहुबली सुशील सिन्ह ने यह धमकी मोदी के समर्थन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेस में दी.

सुशील सिंह का परिचय यह है कि वे पूर्वांचल के माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के सगे भतीजे हैं. सुशील सिंह आज कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के खिलाफ मोर्चाबंदी करने करने उतरे थे. उन्होंने जमकर अजय राय की आलोचना की और उन्हें विश्वासघाती व हत्यारे का दोस्त भी क़रार दिया.

सुशील सिंह दरअसल अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले का ज़िक्र कर रहे थे, जिसमें मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी हैं. मगर अजय राय के खिलाफ बयानबाज़ी करते-करते मोदी समर्थक सुशील सिंह खुद के बाहुबल की दाद देने लगे.

उनसे उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में सवाल किया गया…. इस पर सुशील सिंह ने जो जवाब दिया वो मोदी समर्थकों की मानसिकता बताने के लिए काफी है.

सुशील सिंह ने कहा कि मैं क्षत्रिय का बेटा हूं… जो मेरा एक हाथ काटेगा, उसका मैं दोनों हाथ काट दूंगा…

पत्रकारों ने इस पर सुशील सिंह को घेरने की कोशिश की, मगर वो अपनी बात पर अड़े रहे और उसे जायज़ ठहराते रहें.

मोदी के प्रधानमंत्री बनने की सूरत में जिस डर व अविश्वास की बात की जा रही है, उसकी जीती-जागती बानगी मोदी समर्थक विधायक ने पेश कर दी.

यहां पढ़िए… दाग़ियों की UPSC= BJP

Share This Article