मेरे बच्चों को तो बख़्श दो- अरविन्द केजरीवाल

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने अपनी बेटी के राजनीति में उतरने की चल रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी अभी पढ़ रही है और वह किसी प्रकार की राजनीति में भाग नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया को उनके बच्चों को बख्श देना चाहिए, क्योंकि आम आदमी पार्टी परिवारवाद के सख्त खिलाफ है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मीडिया का एक हिस्सा झूठी ख़बर चला रहा है कि मेरी बेटी राजनीति में आ रही है.

उसने हाल ही में आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया है, और वह एक विधार्थी प्रोग्राम में भाग लेने आई थी. कृपया बच्चों को शांति से रहने दें. आम आदमी पार्टी परिवारवाद के सख्त खिलाफ है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपनी छात्र शाखा ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ बनाई है. तभी से यह चर्चा शुरु हो गई थी कि केजरीवाल की बेटी हर्षिता इस शाखा में शामिल होने वाली है. लेकिन केजरीवाल ने चल रही ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.

आम आदमी पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 107वीं जयंती पर अपनी युवा शाखा को शुरु किया. आप की यह शाखा समाज के विभिन्न वर्गों में प्रवेश कर ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने में मदद करेगी.

बता दें कि हर्षिता 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाई थीं और उन्होंने हाल ही में आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया है.

Share This Article