भाजपा कार्यकाल के दौरान दिल्ली में बढ़े बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले –केजरीवाल

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दों की नहीं, बल्कि गाली गलोच की राजनीति कर रही है. भाजपा महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई क़दम नहीं उठा रही है.

उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में 30 प्रतिशत बलात्कार बढे हैं. वहीं छेड़छाड़ के मामलों में भी वृद्दि हुई है. एसे में भाजपा दिल्ली को पांच साल में कैसे महिला सुरक्षा दे सकती है.

उन्होंने आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में 2013 में 1571 बलात्कार के मामले सामने आए थे तो वहीं भाजपा कार्यकाल के दौरान 30 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 2014 में 2069 मामले सामने आए हैं. वहीं 2013 में 3345 छेड़छाड़ के मामले थे वह भी 2014 में बढ़कर 4179 हो गए हैं.

केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री निहाल चंद्र पर निशाना सांधते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है, जबकि उन पर बलात्कार का आरोप है. भाजपा ऐसे व्यक्ति को चुनाव प्रचार में उतारकर दिल्ली की जनता को क्या संदेश देना चाहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के नेता महिलाओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं. वहीं महिलाओं को मोबाईल ना रखने, जींस ना पहनने और घर से बाहर ना निकलने की सलाह देते आए हैं तो वह पार्टी कैसे महिला सुरक्षा की बात कर सकती है.

केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे और उनकी सुरक्षा के लिए मोबाईल ऐप और वाईफाई फ्री करेंगे. जिससे दिल्ली में कहीं भी किसी महिला को कोई परेशानी होगी तो वह एक बटन दबाएगी और पांच मिनट में पुलिस उसके पास पहुंच जाएगी.

Share This Article