इतनी बड़ी जीत का नहीं था भरोसा –मनीष सिसोदिया

Beyond Headlines
1 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने चुनाव में जो जीत दी है, हमने भी उसकी कल्पना नहीं की थी.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने अपनी पुरानी गलतियां सुधारी और लोगों से मुलाकात की, जिसका फायदा हमें दिल्ली की जनता ने जीत के रुप में दिया.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें अब दिल्ली का विकास करना होगा. उन्होंने कहा हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उसे पूरा करना होगा. क्योंकि दिल्ली की जनता ने हमें विकास के नाम पर वोट दिया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में पहली बार ऐसी जीत हुई है. जितनी मेहनत हमने अब तक की हैं, उससे ज्यादा मेहनत हमें अब करनी होगी. जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए हमें जनता से किए गए वादों को पूरा करना होगा.

Share This Article