पढ़िए! गिरिराज सिंह द्वारा सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद किसने क्या बोला?

Beyond Headlines
3 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

यदि राजीव गांधी ने नाइजीरिया की महिला से शादी की होती और वह महिला श्वेत नहीं होती तो क्या तब भी कांग्रेस उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार करती?

– गिरिराज सिंह

वे छोटी सोच वाले व्यक्ति हैं. मैं संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति पर प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करूंगी.

-सोनिया गांधी

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बयान एक मंत्री ने दिया है, जिससे कि भारत की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और नाइजीरिया के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय से शिकायत करेंगे और इस मामले पर आगे के निर्देशों के लिए अपनी सरकार को सूचित करेंगे.

– नाइजीरिया के राजनयिक ओ.बी. ओकोंगोर

एक केंद्रीय मंत्री द्वारा मेरी सास सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी से स्तब्ध हूं. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के प्रयास में वे अपना संतुलन खो रहे हैं. इस तरह के बयान बीजेपी में नैतिकता की कमी को दर्शाते हैं.

– रॉबर्ट वाड्रा

गिरिराज का क़द सोनिया गांधी के ‘तलवे के बराबर भी नहीं’ है और इसके लिए गिरिराज को चूड़ी, सिंदूर, बिंदी लगाकर उनके चेहरे पर कालिख पोती जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने भद्रता की मर्यादा लांघी है.

-लालू प्रसाद यादव

इससे पहले लालू यादव ने इसे गंदी बात और डर्टी पॉलिटिक्स कहा था.

उनका यह ये ‘बेहूदा’ बयान सरकार की सोच को दर्शाता है. बीजेपी में इस तरह के बयानों को पुरस्कृत किया जाता है तभी तो गिरिराज सरकार में (मंत्री) हैं.

-नीतिश कुमार

वहीं गिरिराज सिंह के बयान पर चारों तरफ आलोचना होने व बीजेपी के खुद को इस बयान से अलग कर लेने के बाद गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा है-

अनौपचारिक बातचीत के दौरान कई तरह की बातें होती हैं. यदि मेरी टिप्पणियों से सोनिया जी या राहुल जी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.

कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी का कहना है कि गिरिराज ने माफी चारों तरफ निंदा होने के बाद मांगी हैं.

यह ओछी मानसिकता को दर्शाता है. हमारे अध्यक्ष पर इस तरह की टिप्पणी करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई. उन्होंने माफी तब मांगी जब उनके बयान की चारों तरफ निंदा होने लगी. इस व्यक्ति को सरकार से इस्तीफा देना चाहिए. लोगों को यह जानना चाहिए कि उन्होंने किस तरह के व्यक्ति को वोट दिया है.

– कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी

इससे पूर्व गिरिराज सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर भी टिप्पणी की थी. उनकी अनुपस्थिति को उन्होंने लापता मलेशियाई विमान से जोड़ते हुए कहा था-

मलेशियाई विमान की तरह लापता हैं राहुल…

Share This Article