कैटरीना करेगी इस चुनाव में लालू का प्रचार…

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

इस बार बिहार का चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होने वाला है. कोई टेक्नोलॉजी का सहारा लेने में व्यस्त है तो कोई ज़मीनी स्तर पर मेहनत करने की प्लानिंग कर रहा है. इस बीच ख़बर यह है कि इस बिहार के मधेपुरा में लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए कैटरीना प्रचार करेगी.

जी हां! इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्वीकृति के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से एक पत्र भी भेज दिया गया है. और सुत्र बताते हैं कि लालू कैटरीना को प्रचार अभियान में इस्तेमाल करने के आईडिया से काफी खुश भी हैं.

दरअसल, कैटरीना साहूगढ़ के किसान कैलाश यादव की भैंस है, जिसे 2012 में ‘भैंस सुन्दरी’ खिताब हासिल हुआ था.

राजद से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि दरअसल ये फैसला देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए किया गया है.

हम आपको बताते चलें कि पिछले ही दिनों लालू ने इस बात की भी घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा का सामना करने के लिए राजद तांगे से प्रचार करेगी.

प्रसाद ने कहा था, ‘‘दिखावा करने वाली भाजपा बड़ी गाड़ियों में राजमार्गों पर निकलेगी. हम संकरी गलियों में टमटम से जाएंगे. ये तांगे राज्य के हर गांव में हमारे संदेश प्रसारित करेंगे और भाजपा को ज़मीन पर ला पटकेंगे.’’

Share This Article