India

मक्का क्रेन हादसा में 2 भारतीय की मौत, 15 घायल

BeyondHeadlines News Desk

सऊदी अरब के शहर मक्का में एक क्रेन गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 230 घायल हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक़ इस हादसे में दो भारतीय मारे गए हैं और 15 घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि घायलों में 11 का संबंध भारतीय हज कमेटी से है जबकि चार निजी टूर आॉपरेटरों के ज़रिए वहां गए हैं. उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि हादसा मक्का की मशहूर मस्जिद अल हरम पर क्रेन गिरने से हुआ. क्रेन का हिस्सा गिर कर मस्जिद की छत तोड़ते हुए भीतर घुस गया है.

सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो में ख़ून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं.

प्राधिकरण ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हालांकि यह अभी साफ़ नहीं है कि हादसा कैसे हुआ. लेकिन हादसे की तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि लाल रंग की एक क्रेन का बड़ा हिस्सा मस्जिद के अंदर गिर गया. मक्का में फिलहाल हज की तैयारियां चल रही थीं.

सऊदी अरब में भारतीय मिशन ने चौबीसों घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर भी स्थापित किया है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, “मैं मक्का में क्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

2 भारतीय की मौत, 15 घायल

इस घटना से भारत के लोग भी काफी परेशान हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही है.

Untitled

लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप (@MEAIndia) ने कल रात ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जेद्दाह में मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास ने मक्का में हुए हादसे पर नज़र बनाई रखी है. उनके अनुसार इस घटना में नौ भारतीयों के घायल होने की ख़बर है. तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली

उन्होंने ट्वीट किया, “वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं. भारतीय डॉक्टरों को सभी सरकारी अस्पतालों में भेजा गया है और हम अधिक जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं.”

IMG-20150912-WA0007

mecca

IMG-20150911-WA0054

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]