#2Gether4India

‘सांप्रदायिक सद्भाव’ पर राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता: सर्वश्रेष्ठ लेखक नई दिल्ली में किए जाएंगे सम्मानित

BeyondHeadlines News Desk

BeyondHeadlines और Mission Bhartiyam राष्ट्रीय स्तर पर लेखन प्रतियोगिता “#2Gether4India” आयोजित करने जा रहे हैं. इसमें हम सांप्रदायिक सद्भाव पर लेख आमंत्रित कर रहे हैं.

यह लेख आपकी वास्तविक कहानी हो सकती है. सांप्रदायिक सद्भाव से संबंधित कोई संस्मरण या फिर आपका व्यक्तिगत अनुभव, जो देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में सहायक हो, स्वीकार्य है. 

इस प्रतियोगिता का मक़सद देश के लोगों में पारस्परिक संवाद को बढ़ावा देना, बहु-संस्कृतिवाद, प्रेम और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रयास करना है.

भारतीय होने के नाते, हम सभी को भाषा, जाति, धर्म आदि के संदर्भ में हर तरह की आज़ादी मिली हुई है. जब हम धर्म के बारे में बात करते हैं, तो यह तथ्य सामने आता है कि आम लोगों के पास साझा करने के लिए कई अनुभव हैं कि वे एक-दूसरे से कैसे जुड़े हैं और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कैसे मज़बूत कर रहे हैं.

एक इंसान के रूप में हम सभी शांति, प्रेम और सद्भाव में विश्वास और इच्छा रखते हैं. ये बात डंके की चोट पर कही जा सकती है कि बड़े पैमाने पर लोग दिल से अच्छे हैं. देश की एकता-अखंडता को हमेशा बनाए रखना चाहते हैं. लेकिन, कभी-कभी, कुछ साम्प्रदायिक ताक़तें देश की सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करती हैं. देश को तोड़ने के मक़सद से संघर्ष, घृणा, संदेह और हिंसा पैदा करती हैं. ऐसे में इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम लोगों को अपनी भावनाओं, विचारों और अनुभवों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं. जब ऐसे अनुभव एक साथ जुड़ेंगे; तो इससे एक ऐसा माहौल पैदा हो सकता है, जहां सकारात्मक नज़रिया पनपेगा और फिर कई रूढ़ियां और संदेह भी टूट जाएंगे.

इस प्रतियोगिता के लिए गाईडलाईंस:

— देश का हर नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है.

— आपके लेख या कहानी के लिए ज़रूरी है कि उसे आपने ही लिखा हो. अपने लेख के साथ इस बात की भी पुष्टि करें कि इसे आपने ही लिखा है.

— आप अपने लेख, विचार या कहानी हिन्दी या अंग्रेज़ी में 1000 शब्दों में लिख सकते हैं.

— अपने लेख या कहानी से संबंधित फोटो भेजना ना भूलें.

— आपके लेख या कहानी को BeyondHeadlines पर प्रकाशित किया जाएगा.

— आपको अपना लेख या कहानी beyondheadlinesnews@gmail.com पर भेजना है.

— इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की आख़िरी तारीख़ 31 जनवरी 2019 है.

— दोनों भाषाओं में तीन सर्वश्रेष्ठ लेखों की घोषणा ‘वर्ल्ड इंटरफेथ हार्मनी वीक -2019’ के दौरान की जाएगी. अब तक के प्रोग्राम के मुताबिक़ फ़रवरी के पहले सप्ताह में ‘#2Gether4India’ कार्यक्रम 9 फ़रवरी 2019 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां विशिष्ट अतिथि के हाथों आपको सम्मानित किया जाएग

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]