बुखारी के समर्थन में केजरीवाल का जलाया पुतला…

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली (7 फरवरी, 2015) : जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुख़ारी की मुसलमानों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील और फिर आम आदमी पार्टी द्वारा उनके इस समर्थन को ठुकरा दिया जाना… उसके बाद शुरू हुआ बयानबाज़ी का सिलसिला… दिनभर चले इस सिलसिले ने चुनावी रात में बटला हाउस के सियासत काफी गर्म कर दिया.

सब इस पूरे घटना को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गए. बटला हाउस की सियासत इतनी गर्म हुई कि अरविन्द केजरीवाल का पुतला तक फूंक दिया गया और जमकर बुखारी के समर्थन में नारे लगाए गए.

दरअसल, यह कांग्रेस समर्थक थे, जो शाम से ही बटला हाउस चौक पर अपना राजनीतिक माहौल बनाने के लिए जमा हो गए थे. एक तरफ कांग्रेस समर्थक थे तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के भी समर्थक थे. कई बार माहौल टेंश होता भी दिखा. फिर आज रात 12.30 पर पुलिस ने सबको हटाना शुरू किया, लेकिन कांग्रेस समर्थक ‘अरविन्द केजरीवाल… मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए उनका पुतले का दहन किया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पूरा खेल वोटों को अपनी तरफ करने का है, ताकि इमाम बुखारी के नाम कुछ वोटों को अपनी तरफ किया जा सके.

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी बुखारी के इस अपील को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लग गई है. वोटरों में घूम-घूम कर इस बात की चर्चा की जा रही है कि बुखारी के फतवे के बाद सारे मुसलमान एक हो गए हैं. अब हमें भी एक हो जाने की ज़रूरत है.

स्पष्ट रहे कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस अपील को फतवा कहा. उनका मानना है कि दिल्ली चुनाव को लेकर जारी किए गए फ़तवे के जो लोग ख़िलाफ़ हैं, उन्हें सौ फ़ीसदी मतदान करना चाहिए.

Share This Article