अटाली में फिर हिंसा, कई घायल

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines Correspondent

गांव में बन रही मस्जिद के विवाद में अटाली गाँव के मुसलमानों पर फिर हमला किया गया है.

कई बुज़ुर्ग और महिलाएं ज़ख़्मी हैं, जिन्हें स्थानीय अस्तपतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल  स्थिति नियंत्रण में हैं.

atali

पुलिस के मुताबिक सात मुसलमान और दो हिंदू महिलाएं घायल हैं.

जबकि अटाली के मुसलमानों का कहना है कि घायलों की संख्या क़रीब एक दर्जन है.

बल्लभगढ़ के डीसीपी ने BeyondHeadlines को बताया है कि हिंसा के बाद से चार सौ पुलिसकर्मी अटाली गाँव में तैनात किए गए हैं.

atali1

क़रीब एक महीना पहले ही हरियाणा के फ़रीदाबाद ज़िले के अटाली गाँव के मुसलमानों पर जाटों ने सुनियोजित ढंग से हमला किया था और उनके घरों को आग लगा दी थी.

इसके बाद मुसलमानों ने गाँव से पलायन कर थाने में शरण ले ली थी. लगभग दो हफ़्ते थाने में रहने के बाद मुसलमान सुरक्षा का भरोसा मिलने पर रमज़ान से पहले गाँव लौटे थे.

atali2

अब एक बार फिर गाँव के मुसलमानों पर हमला किया गया है, वो भी भारी पुलिस की मौज़ूदगी में.

मस्जिद और धार्मिक पुस्तकों को भी नुक़सान पहुँचाया गया है.

atali3

वहीं हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि पहले मुसलमानों की ओर से मंदिर गई महिलाओं पर पत्थरबाज़ी की गई थी.

atali4

atali5

ये तस्वीरें पीड़ितों का हाल जानने गए मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमिन के सदस्यों ने खींची हैं. Beyondheadlines को हमले के बाद की ये तस्वीरें व्हाट्सएप के ज़रिए मिली हैं.

Share This Article