देश की मीडिया ध्यान दें…

Beyond Headlines
1 Min Read

मान्यवर,

देश के विचारवान लोगों के बीच में सबसे ऊपर बैठे आप महानुभावों से अनुरोध करता हूं कि आपलोग दवाइयों की मार से त्रस्त जनता की आवाज़ को अपने पत्र-पत्रिका, टीवी चैनल्स में स्थान देकर सरकार की अव्यवस्थित व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं.

ज्ञात है कि देश को स्वस्थ रखने में दवाइयों का कितना अहम योगदान है. जितना महत्वपूर्ण रोटी, कपड़ा और मकान है, उतनी ही ज़रूरी दवाइयां भी हैं. हिन्दुस्तान का शायद ही कोई परिवार ऐसा होगा जिसे डॉक्टर और दवाइयों की ज़रूरत न पड़ती हो. ऐसे में दवाइयों के नाम पर जिस तरीके से लूट मची है, उसको रोकने के लिए सरकार के पास जनता की आवाज़ पहुंचाना आप सभी की जिम्मेदारी है.

देश का एक सजग नागरिक होने के नाते आप सब से अनुरोध करता हूं कि इस दिशा में आपलोग अपनी ‘विज्ञापन नीति’ को नज़रअंदाज कर, देशहित में जनता की आकंक्षाओं को पूर्ण करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.

एक हिन्दुस्तानी

आशुतोष कुमार सिंह
मुम्बई,
संपर्कःpratibhajanai@gmail.com
08108110151

Share This Article