Latest News

इफ्तार की दावत के साथ राजनीतिक चर्चा…

सोहैल अहमद

बिहार में इन दिनों इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. आज लोजपा लीडर एडवोकेट आदिल हसन के घर पटना सिटी में भी एक इफ्तार व डिनर पार्टी का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर हज़रत अल्लामा सैय्यद शमीम अहमद नोमामी साहब, लोक जन शक्ति पार्टी के विधान-सभा लीडर ज़ाकिर अनवर खान, बिहार के सूचना आयुक्त फ़रजंद अहमद, जेडीयू विधायक नौशाद आलम, आरजेडी विधायक अख्तरूल ईमान, स्वतंत्र विधायक दुलाल गोस्वामी, जेडीयू विधायक सोनी, विधायक शाहीन आदि उपस्थित थे.

इसके अलावा लोजपा नेता सिद्धार्थ, इनामूल हक़, डॉ. हसनैन, एडवोकेट मुजीबूर रहमान, कारी शोएब, कांग्रेस लीडर परवेज़ अहमद और रेयाज अहमद आदि उपस्थित थें.

इस अवसर पर रमज़ान से संबंधित बातों के अलावा बिहार के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई.

Most Popular

To Top