Latest News

बिहार इंटर (साइंस) का रिजल्ट घोषित, जूही बनी टॉपर

BeyondHeadlines News Desk

पटना :  बिहार इंटरमीडिएट विज्ञान-2013 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. परीक्षा में कुल 91.87 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 51.22 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी हासिल हुआ. पटना के एसजीडीएम की छात्रा जूही टॉप रहीं जबकि बेगूसराय के रौशन दूसरे स्थान पर रहे और वैशाली की वर्षा कुमारी और मुंगेर के शेखर सुमन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

स्पष्ट रहे कि इस बार विज्ञान की परीक्षा में कुल 362049 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 332650 ने सफलता हासिल की है. हर बार की तरह इस बार फिर विज्ञान की परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा. परीक्षा में जहां 91.45 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की वहीं 93.25 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष पिछले साल से बेहतर रिजल्ट हुआ है. पिछले साल 91.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी, जबकि इस वर्ष 91.87 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. 07.37 फीसदी छात्र असफल रहे जबकि 1460 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट लंबित रखा गया है.

वर्ष 2013 के इंटर विज्ञान की परीक्षा में टॉप टेन में राज्य के 20 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है. सर गणेश दत्त मेमोरियल कालेज की छात्रा जूही को सूबे में सर्वोच्च स्थान मिला है. एमआरजेडीआइ कालेज बरौनी, बेगूसराय के रौशन कुमार को दूसरा स्थान मिला है. वीआर कालेज, किरातपुर, वैशाली की छात्रा वर्षा को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. वर्षा के साथ बीएम कालेज, मुंगेर के शेखर सुमन को भी इंटर की परीक्षा में तीसरा ही रैंक हासिल हुआ है. एमके कालेज, भूताही, समस्तीपुर के छात्र राहुल राज को चौथा स्थान मिला है. बीएसएसएन इंटर कालेज, देव, औरंगाबाद की छात्रा आस्था का पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्‍लिक करें  

Most Popular

To Top