गुजरात की कुछ अनकही बातें…

Beyond Headlines
1 Min Read

Shandar Gufran for BeyondHeadlines

  1. गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां विधानसभा और कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर नाम के लिए है. यहां विधानसभा नाम के लिए दो-तीन दिन चलाई जाती है और कभी भी कैबिनेट क बैठक नहीं होती.
  2. गुजरात एक ऐसा राज्य है, जिसके दो मिनिस्टर जेल में हैं और दो बेल पर बाहर घूम रहे हैं. गृहमंत्री जी को तो कुछ दिनों के लिए गुजरात से तडीपार किया गया था. और ज़्यादातर मिनिस्टर संगीन जुर्म के अपराधी हैं.
  3. गुजरात राज्य के 45% बच्चे कुपोषित हैं, जो भारत देश में सबसे ज्यादा है.
  4. गुजरात राज्य की 51% महिलाएं औसत वज़न से कम वज़न की हैं.
  5. गुजरात राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में18वां स्थान है, जो दस साल पहले 9वें स्थान पर था.
  6. गुजरात राज्य भारत का सबसे ज्यादा कर्ज-बाजारी राज्य है, जो 175000 करोड़ है. इसका मतलब यह है कि गुजरात में हर एक आदमी पर 24 हजार क़र्ज है जो भारत में सबसे ज्यादा है.
  7. भारत में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाला राज्य गुजरात है.
  8. भारत में सबसे कम पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री गुजरात का है. इतिहास का तो बिल्कुल भी ज्ञान नहीं.
  9. भारत में सबसे ज्यादा खुद पर खर्च करने वाला मुख्यमंत्री गुजरात का है.
  10. भारत में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी गुजरात में है.

Share This Article