जूलियन असांज ने साबित किया ‘फेकू’ है मोदी

Beyond Headlines
2 Min Read
यह पोस्टर भाजपा समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है...

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी समर्थक फ़ेसबुक पेजों और ट्विटर पर एक पोस्टर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था. इस पोस्टर में जूलियन असांज के हवाले से लिखा जा रहा था कि अमरीका नरेंद्र मोदी से इसलिए डरता है क्योंकि अमरीका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं.

लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था विकीलीक्स ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. जूलियन असांज ने कभी भी नरेंद्र मोदी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला है.

दिलचस्प बात यह है कि अपने ट्वीट में विकीलीक्स ने पूरे भारत से सिर्फ एक राजनेता को टैग किया हैं. और वो हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल…

ग़ौरतलब है कि भारत में सोशल मीडिया के माध्यम से सुनियोजित तरीके से झूठ फ़ैलाया जा रहा है.

भारतीय मीडिया ने भी कई बार इस तरह के झूठ का पर्दाफ़ाश किया है. रैलियों, सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़रिए झूठ फ़ैलाने के कारण ही नरेंद्र मोदी को भारत में फेकू के रूप में भी जाना जाने लगा है.

लेकिन अब जूलियन असांज की संस्था ने जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के इस झूठ का पर्दाफ़ाश किया है उससे अब नरेंद्र मोदी के फेकू होने पर मुहर सी लगती दिख रही है.

Untitled

Share This Article