BeyondHeadlines News Desk
आम आदमी पार्टी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने पार्टी को भरोसा दिलाया है कि वाराणसी उपाधीक्षक प्रज्ञान के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर अपनी गोपनीय रिपोर्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
स्पष्ट रहे कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की. प्रशांत भूषण ने चुनाव आयोग को निर्वाचन अधिकारी के उस पत्र का हवाला दिया, जिसमें इस पुलिस उपाधीक्षक की इस आपत्तिजनक रिपोर्ट का जिक्र है. आम आदमी पार्टी ने आयोग से कहा कि इस अधिकारी के पत्र की भाषा भाजपा के प्रति उसकी सहानुभूति और आम आदमी पार्टी के प्रति उसके पक्षपातपूर्ण रवैये को साफ करती है.
पार्टी ने आयोग से पूछा है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने को अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से जोड़कर कैसे देखा जा सकता है ? पार्टी ने आयोग को अपने कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों को रोक पाने में जिला प्रशासन की नाकामी से भी अवगत कराया.