Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines
16 मई को ये स्पष्ट हो गया था कि देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी. नरेन्द्र मोदी पहली बार राष्ट्रीय चर्चा में 2002 के गुजरात दंगों के बाद ही आए थे. उन दंगों में हज़ारों लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे. नरेंद्र मोदी पर दंगे रोकने के लिए प्रभावी क़दम न उठाने के आरोप लगे थे.
अब जब मोदी केंद्र में हैं तो देश को उम्मीद थी कि वो अपने ऊपर लगे इन दाग़ों को धोने की कोशिशें करेंगे. लेकिन अभी तक मोदी सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस क़दम नहीं उठाया है.
बीते एक महीने में भी भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं. अच्छी बात ये है कि इन घटनाओं में जानी नुक़्सान कम माली नुक़्सान ज़्यादा हुआ है. लेकिन बुरी बात यह है कि सांप्रदायिक हिंसा की इन घटनाओं की वजहें बेहद मामूली रही हैं.
16 मई से लेकर अब तक के सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा…
- 16 मई, 2014… मंगलौर (कर्नाटक) में मोदी के जीत के जश्न में दो मस्जिदों पर पथराव करके साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश.
- 20 मई, 2014… देवबंद (उत्तर प्रदेश) में अल्पसंख्यक नौजवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मार-पीट बनी साम्प्रदायिक तनाव का कारण.
- 23 मई, 2014… मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में दारूल उलूम देवबंद के दो छात्रों को गोली मारकर हत्या.मुज़फ्फरनगर में माहौल फिर से तनावपूर्ण.
- 23 मई, 2014… प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के उदयपूर स्टेशन के करीब गजाधरपूर इलाका में आतिशबाज़ी को लेकर तनाव, मोटरसाइकिलों व एक घर में आगज़नी.
- 24 मई, 2014… फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में रोनाही के इब्राहिमपूर गांव में एक धार्मिक जुलूस के रास्ते के मसले को लेकर तनाव… हिंसक झड़पों में दर्जनों घायल.
- 25 मई, 2014… अहमदाबाद (गुजरात) के गोमतीपूर इलाके में मामूली कार टक्कर बनी तनाव का कारण… कई दुकानों व गाड़ियों को किया गया आग के हवाले… 4 लोग घायल.
- 26 मई, 2014… बीजापूर (कर्नाटक) में बीजेपी के जश्न वाले जुलूस में गुलाल फेंकने को लेकर हुआ तनाव… 15 लोग घायल, एक की मौत… बीजेपी का पूर्व मंत्री गिरफ्तार… पर मीडिया में कोई खबर नहीं..
- 26 मई, 2014… पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के जहानाबाद थाना इलाके के एक गांव में धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की वजह से साम्प्रदायिक तनाव… पुलिस ने मामले को संभाला…
- 29 मई, 2014… कुंदर्की (उत्तर प्रदेश) में फेसबुक पर इस्लाम व कुरआन के विरूद्ध पोस्ट को लेकर लोगों ने थाने का घेराव किया… पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले को ठंडा किया. यह पोस्ट रचित सिंह हुड्डा नामक एक व्यक्ति ने डाला था… स्थानीय लोगों की सुझबूझ के कारण मामला शांत…
- 30 मई, 2014… सिवान (बिहार) में साइकिल की टक्कर साम्प्रदायिक तनाव का कारण बनी. प्रशासन ने सही समय पर दखल देकर माहौल को शांत कराया…
- 30 मई, 2014… गोरखपूर (उत्तर प्रदेश) के पिपराइचके अमवा गांव में मामूली झगड़ा तनाव का कारण बना…प्रशासन ने पीएसी लगाकर मामले को शांत कराया…
- 31 मई, 2014… पुणे (महाराष्ट्र) में फेसबुक पोस्ट के कारण विवाद… सैंकड़ों गाड़ियां आग के हवाले… धार्मिक स्थलों पर निशाना… कई घायल… मोहसिन सादिक की मौत…
- 05 जून, 2014… शामली (उत्तरप्रदेश) में नाले को लेकर मारपीट बनी तनाव का कारण… मोदी ज़िन्दाबाद के नारे… 10 ज़ख्मी…
- 06 जून, 2014… गुलबर्गा (कर्नाटक) में कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा और कब्र की बेहुरमती को लेकर तनाव…पुलिस ने धारा-144 लगाकर मामले को शांत कराया…
- 08 जून, 2014… तावड़ू (मेवात) में डम्पर से बाइक के टकराव में एक व्यक्ति की मौत के कारण साम्प्रदायिक तनाव…डीएसपी समेत 8 पुलिस वाले ज़ख्मी… कई लोग घायल… इलाके में कर्फ्यू…
- 08 जून, 2014… महाराष्ट्र में फिर से फेसबुक पर बाबा साहब अम्बेडकर की आपत्तिजनक फोटो के बाद महाराष्ट्र के कई इलाकों में तनाव…
- 09 जून, 2014… सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) में मस्जिद के गेट पर सुतली बम फेंकने के कारण तनाव…
- 09 जून, 2014… देवरिया (उत्तरप्रदेश) के खखन्डू इलाके में लाश को जलाने/दफनाने को लेकर साम्प्रदायिक तनाव…
- 09 जून, 2014… उन्नाव (उत्तरप्रदेश) के बांगर मउ इलाके में एक धार्मिक इमारत की दीवार गिराये जाने को लेकर साम्प्रदायिक तनाव….
- 11 जून, 2014… शामली (उत्तरप्रदेश) के कांधला में एक मस्जिद में आग लगाकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश…
- 11 जून, 2014… सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) में एक बार मामुली सी कहा-सुनी पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश… पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया. अल्पसंख्यक तबका का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे तबके का पक्ष लेते हुए अल्पसंख्यक तबका पर एससी/एसटी एक्ट लगाया…
- 13 जून, 2014… महुबा (उत्तर प्रदेश) के वानखेड़वार इलाके में एक धार्मिक स्थल के तामीर को लेकर दो सुमदाय में तनाव… पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया…
- 14 जून, 2014… मधुबनी (बिहार) में बासूपट्टी थाना इलाके के सराही गांव में जानवर को जबह करने को लेकर तनाव…. चार घरों में आग लगाई गई… 6-7 लोग घायल…
- 15 जून, 2014… चितौड़गढ़ (राजस्थान) के किला रोड स्थित एक धर्मशाला के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नज़दिक के एक बस्ती में रहने वाले एक अल्पसंख्यक युवकों के खिलाफ नारेबाज़ी के बाद साम्प्रदायिक तनाव… पुलिस ने हालात को काबू में किया…
- 15 जून, 2014… शामली (उत्तरप्रदेश) के शाहपूर कस्बा में अल्पसंख्यक तबका के एक युवक को गोली लगने के बाद एक बार फिर से तनाव…. युवक को गोली सीने में लगी है.हालत गंभीर.
- 15 जून, 2014… अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर साम्प्रदायिक तनाव… इस्लाम व कुरआन के खिलाफ था ये पोस्ट.
नई सरकार को आए अभी एक महीना ही हुआ है और ये 26 दंगे… अफ़सोस की बात यह है कि दंगे की वजह बेहद मामूली है. ऐसा लगता है कि हज़ारों साल से गंगा जमुनी तहज़ीब के जिस धागे ने भारत के हिेंदू-मुसलमानों को बाँधें रखा था वो अब टूट गया है. या किसी ने उसे तोड़ दिया है!