Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर कांग्रेस की शरण में आने वाले हैं. केजरीवाल को काफी मशक्कत के बाद दिल्ली में रहने के लिए घर मिल गया है. लेकिन खास बात यह है कि वह वरिष्ट कांग्रेसी नेता नरेंद्र जैन के घर शिफ्ट होने जा रहे हैं. केजरीवाल के लिए यह दौहरी खुशी की बात होगी. जहां केजरीवाल को रहने के लिए दिल्ली में घर मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ केजरावील बेटी हर्षिता ने परीक्षा आईआईटी जेईई में 3322वां रैंक हासिल किया है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से तिलक लेन स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे. लेकिन अब जल्द ही केजरीवाल का अगला पता नरेंद्र जैन, पुत्र भिकूराम जैन, 4-बी कोर्ट रोड सिविल लाईन होगा. बताया जा रहा है कि केजरीवाल 29 जून को इस पते पर शिफ्ट हो जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 96 फीसदी अंकों से पास होने के बाद अब देश में इंजीनियरिंग की सबसे मुश्किल परीक्षा आईआईटी जेईई में 3322 वां रैंक हासिल किया है. केजरीवाल ने अपनी बेटी की बारहवीं की परीक्षाएं पूरी होने तक इस आवास में रहने का आग्रह किया था. इस पर दिल्ली सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर इस फ्लैट का 85 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने को कहा था.
सूत्रों ने बताया कि अब चूंकि उनकी बेटी की उच्च माध्यमिक और आईआईटी प्रवेश परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. उन्होंने तिलक लेन स्थित सरकारी आवास सी-।।.23 खाली करने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि हर्षिता के पिता अरविंद केजरीवाल भी आईआईटी खड़गपुर से पढे थे. इसके बाद उन्होंने आईआरएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
बता दे कि हार्षिता ने यह दोनों परिक्षाएं ऐसे समय में पास की है, जाब उनके पिता का राजनीति करियर भारी उथल-पुथल से गुजर रहा था. हर्षिता तो उस वक्त आईआईटी परीक्षा में शामिल हुईं जब नितिन गडकरी मानहानि मामले में केजरीवाल जेल में थे.