अल्पसंख्यकों के नाम पर यूपी में दिन दहाड़े डकैती!

Beyond Headlines
4 Min Read

Urvashi Sharma for BeyondHeadlines

लखनउ: हम आये दिन चोरी, डकैती, राहजनी की घटनाएं देखते हैं. और देखते हैं बाद में पुलिस का वर्क और इन अपराधियों को सजा भोगते हुए भी. पर आज बात हालात के मजबूरी से बने चोर, डकैतों और राहजनों की नहीं करनी है, बल्कि उन सफेदपोश चोर, डकैतों और राहजनों की बतानी है जो सूबे के मुखिया के साथ मिल कर दिनदहाड़े डकैती डाल रहे हैं और आप को पता भी नहीं है.

जी हां! ये डकैतियां पापी पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि पाप की कमाई से अपनी तिजोरियां भरने के लिए की जा रहीं हैं. एक ऐसी ही 68 लाख 95हज़ार रुपये की डकैती का खुलासा आरटीआई से हुआ है.

दरअसल, लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा ने  मुख्य सचिव कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के अल्पसंख्यक आयोग को वेतन और गैर वेतन मद में आवंटित बजट की सूचना मांगी थी. शर्मा की आरटीआई वित्त विभाग को अंतरित की गयी.

बीते दिनों वित्त विभाग के संयुक्त सचिव धीरज पाण्डेय ने संजय को सूचना दी कि वित्तीय वर्ष 2013 -14  में  शासन ने अल्पसंख्यक आयोग को वेतन मद में 1 करोड़ 17 लाख 90  हज़ार रुपये और गैर वेतन मद में 20 लाख रुपये आवंटित  किये.

अब आईए! इस कहानी का दूसरा पहलू देखें….

एक अन्य मामले में मुरादाबाद के आरटीआई कार्यकर्ता सलीम बेग ने सूबे के  अल्पसंख्यक आयोग के  कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के अल्पसंख्यक आयोग को वेतन और गैर-वेतन मद में आवंटित बजट की सूचना मांगी थी.

अल्पसंख्यक आयोग के सचिक मो० मारूफ़ ने बेग को सूचना दी कि वित्तीय वर्ष 2013-14  में अल्पसंख्यक आयोग को वेतन मद में 58 लाख95 हज़ार रुपये और गैर वेतन मद में 10  लाख रुपये आवंटित  हुआ है.

अब बड़ा सबाल यह है कि शासन से अल्पसंख्यक आयोग तक आने के रास्ते में ये 68 लाख 95 हज़ार रुपये कहां छूमंतर हो गए?

संजय इस कारनामें को अखिलेश के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा  को  रखे गए  68 लाख 95 हज़ार रुपयों की दिन-दहाड़े की गयी डकैती  क़रार देते हैं और कहते हैं कि शासन के वित्त विभाग से आवंटित 1 करोड़ 37 लाख 90  हज़ार रुपये अल्पसंख्यक आयोग आते-आते आधे ही रह जाने और रास्ते में ही बाकी आधे रुपये गायब हो जाने का यह  प्रकरण निहायत ही शर्मनाक है.

संजय का कहना है कि कम से कम अखिलेश ने अल्पसंख्यकों और विशेषकर मुस्लिमों के प्रति अपनी कथनी और करनी में एकरूपता लाई होती और कुछ शर्म करते हुए मज़लूम, मजबूर अल्पसंख्यकों की सहायता के लिए निर्धारित बजट को तो छोड़ दिया होता.

संजय ने सामाजिक संगठन तहरीरके माध्यम से सूबे के राज्यपाल को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक आयोग के 68 लाख 95 हज़ार रुपये खा जाने बाली अखिलेश राज की तिलिस्मीफाइल की जांच कराकर दोषियों को दण्डित करने की मांग की है.

 rti+s+beg+minority+commission

rti+sanjay+minority+commission

Share This Article