‘अयोध्या की वह स्याह रात’ पुस्तक का हुआ विमोचन

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

लखनऊ : देश के दो प्रतिष्ठित पत्रकार सुश्री कृष्णा झा और श्री धीरेंद्र कुमार झा द्वारा लिखित पुस्तक ‘अयोध्या की वह स्याह रात’ का विमोचन आज यहां उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब के सभागार में न्यायमूर्ति हैदर अब्बास रजा द्वारा किया गया.

यह पुस्तक अयोध्या में 22-23दिसंबर 1949 की रात बाबरी मस्जिद में राम लला के प्रकट होना का वस्तुनिष्ठ सच  को बयां करती है. घटना के मिथकीकरण की कोशिशों और उसकी आड़ में देश की धर्मनिरपेक्ष चरित्र को कलंकित कर राजनीतिक सत्ता हथियाने की हिन्दू महासभा की साजिशों का तथ्य आधारित भंडाफोड़ करती है.

किताब विमोचन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ के वरिष्ठ बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी आबिद सुहैल ने की. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा पुस्तक के दोनों लेखक, अनुवादक श्री अनिल राजिमवाला, प्रकाशक श्री एल.के. खन्ना और अनेक स्थानीय लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी उपस्थित थे.

Share This Article