पढ़िए 10 खास बातें जो अभी-अभी आप के नेता आशुतोष ने कही

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
2 Min Read
  1. जनांदोलन से राजनीतिक पार्टी का रूप अख्तियार करने वाली आप ने ये दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार से केवल आप ही लड़ सकती है.
  2. दिल्ली की सियासत ने बहुत कायदे से करवट ली है. अन्यथा पैसा,बाहुबल के बिना कोई समर्थन नहीं देता था.
  3. दिल्ली को हम एक ऐसा मॉडल बनाएंगे ताकि दुनिया से कह सकें कि ईमानदार सियासत हो सकती है, विकास भ्रष्टाचार के बगैर भी हो सकता है.
  4. हमारी सरकार ऐसी होगी जिसके मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी आदमी पर कोई उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि इसने दो पैसे कमाएं हैं.
  5. वैसे तो पार्टी की विचारधारा और मॉडल की ऑल इंडिया अपील है. लेकिन दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों में जड़ जमाने में हमें वक्त लगेगा.
  6. दिल्ली के बाद पंजाब हमारा अगला पड़ाव होगा. फिर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में भी हम अच्छा कर सकते हैं.
  7. नरेंद्र मोदी की तरह आप ने हवाई वायदे नहीं किए. आप ने विशेषज्ञों से बातचीत कर दिल्ली के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया. और इसे हम पांच साल के अंदर पूरा भी करेंगे.
  8. ज़बरदस्त समर्थन ये साबित करता है कि आज लोग ईमानदार राजनीति के लिए तैयार है.
  9. दिल्ली चुनाव ने साबित कर दिया कि आप के पास विकास का वैकल्पिक मॉडल है.
  10. हमारी दिल्ली ऐसी होगी जिसके दो पिलर होंगे. पहला दिल्ली भ्रष्टाचार मुक्त होगी. दूसरे हम दिल्ली को दुनिया के बेहतरीन शहरों में से एक में शुमार करेंगे.
Share This Article