Education

आपने BPSC का फार्म भरा है? तो यह ख़बर ज़रूर पढ़े!

BeyondHeadlines News Desk

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 15 मार्च को होगी.

आयोग ने 746 पदों के लिए होने वाली परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार सबसे अधिक सीटें ग्रामीण विकास विभाग और डीएसपी के लिए हैं.

परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. सामान्य अध्ययन के 150 सवाल पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ होंगे. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी.

आयोग ने परीक्षा से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर दे दी है. जिसे आप आयोग की वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं.

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा. एकनॉलेजमेंट अपलोड कर दिया गया है. छात्र अपना एकनॉलेजमेंट आयोग http://devharshinfotech.in/bpsc/search_ack.php से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को बस उपर दिए लिंक पर क्लिक करके ओएमआर की आवेदन संख्या या नाम और जन्म तिथि डालने की ज़रूरत है. उसके बाद आपका  एकनॉलेजमेंट कार्ड आपके सामने होगा, जिसे आप तुंरत डाउनलोड कर सकते हैं.

एकनॉलेजमेंट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको अपना रौल नम्बर हासिल हो जाएगा. उसके बाद आप http://bpsc.bih.nic.in/ से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. इस संबंध में आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

स्पष्ट रहे कि इस परीक्षा में साढ़े पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 500 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं.

Most Popular

To Top