टीवी एक्टर अयूब खान और स्मिता बंसल ‘आप’ में शामिल, पर मीडिया में चर्चा बीजेपी में जाने की

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनावी माहौल को भांपते हुए लोगों का पार्टियों में शामिल होना और नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस श्रेणी में आज टीवी कलाकार बालिका बधू की सास की भूमिका निभाने वाली स्मिता बंसल और फिल्म अभिनेता एंव टीवी कलाकार अय्यूब खान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वहीं कांग्रेस और भाजपा के भी कुछ नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता दलीप पांडे ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि रोज़ आम आदमी पार्टी के परिवार में बढोत्तरी हो रही है. भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति से परेशान होकर लोग आम आदमी पार्टी और स्वच्छ राजनीति का साथ दे रहे हैं.

वहीं टीवी कलाकार स्मिता बंसल ने कहा कि वह केजरीवाल उनकी स्वच्छ छवि और 49 दिन के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं. टीवी कलाकार अय्यूब ने कहा कि वह आप पार्टी के कार्यों और उनके काम करने के तरीके से प्रभावित हैं, इसलिए वह आम आदमी पार्टी में शामिल होकर भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने में उनका साथ देंगे.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में पालम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-47 से कांग्रेसी पार्षद कविता, मेहरौली से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राकेश और भाजपा से ट्रांस्पोर्ट सेल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिह के साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है, पर एक प्रसिद्ध मीडिया वेबसाईट की हेडलाईन कुछ और बता रही है. वो हेडलाईन है –टीवी ऐक्टर अयूब खान और स्मिता बंसल बीजेपी में शामिल

Untitled Untitled1

Link : http://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/tv-actors-ayub-khan-smita-bansal-join-aap/videoshow/46086195.cms (Time: 20:46)

Share This Article