स्वाइन फ्लू पीआईएल: 3 लाख मास्क, टैम्मी फ्लू दवा उपलब्ध कराने के आदेश

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

स्वाइन फ्लू तथा अन्य इन्फ़्लुएज़ा रोगों पर असरदार नियंत्रण किये जाने के सम्बन्ध में अधिवक्ता त्रिपुरेश त्रिपाठी की पीआईएल में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज प्रदेश सरकार को 3 दिनों में 3 लाख मास्क और 3 लाख टैम्मी फ्लू दवा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार से इसमें पूरी सहायता के आदेश दिए.

जस्टिस इम्तियाज़ मुर्तजा और जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की बेंच ने डीएम लखनऊ को निर्देशित किया कि वह सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वाइन फ्लू के सम्बन्ध में जोरशोर से जागरूकता कार्यक्रम चलायें.

कल याची की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने कोर्ट को बताया था कि भारत सरकार और यूपी सरकार स्वाइन फ्लू को सही ढंग से नियंत्रित करने में पूरी तरह असफल रही है और आवश्यक संसाधन, दवाओं और टेस्ट लैब के अभाव में लोग इस रोग की चपेट में आ रहे हैं और हो रही हैं. उन्होंने सरकारी और निजी अस्पताल में इस रोग के सम्बन्ध में बहुत ही गैर-जिम्मेदराना बर्ताव की बात रखी थी जिसके बाद कोर्ट ने डीजी स्वास्थ्य और डीएम लखनऊ सहित कई अफसरों को आज तलब किया था.

TAGGED:
Share This Article