नहीं रहीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला

Beyond Headlines
Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला जेरालीन टेली की अमेरिका में 116 साल की आयु में हो गया. टैली का जन्म 23 मई 1898 को हुआ था.

उनके परिवार की सदस्या क्रिस्टोना कैंपबेल ने बताया उनका निधन मिशिगन के इंक्सटर शहर में उनके आवास पर हुआ. वह अपनी 77 वर्षीय बेटी थेलेमा होलोवे के साथ रहती थीं. कैंपबेल ने बताया कि वह बहुत खूबसूरत महिला थीं. उन्होंने अपने ज़िन्दगी के हर पल को खुलकर जीया.

स्पष्ट रहे कि जेरोंटोलॉजी रिसर्च ग्रुप ने उन्हें अप्रैल में अर्कांसास में गर्टरुड वीवर के 116 साल की आयु में निधन हो जाने के बाद दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला के रुप में शीर्ष स्थान दिया था. हालांकि बीबीसी के एक न्यूज़ के अनुसार दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला जापान की मिसाओ ओकावा का निधन हृदय गति रुक जाने के कारण इसी साल 1 अप्रैल को हुआ. वो 117 साल की थीं.  मिसाओ ओकावा का जन्म पांच मार्च 1898 को ओसाका में हुआ था.

Share This Article