Middle-East

रक़्क़ा में इस्लामिक स्टेट को चेतावनी

BeyondHeadlines News Desk

इस्लामिक स्टेट की स्वघोषित राजधानी अल-रक़्क़ा में विदेशी लड़ाकों को शहर छोड़ने की चेतावनी दी गई है.

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में कहा गया है, “विदेशी लड़ाकों रक़्क़ा छोड़ दो, जल्द ही इसे मुक्त करा लिया जाएगा.”

ग़ौरतलब है कि बीते साल इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर रक़्क़ा को अपनी राजधानी घोषित कर दिया था.

इस्लामिक स्टेट ने रक़्क़ा में बेदद सख़्त इस्लामी क़ानून लागू किए हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक रक़्क़ा में बड़ी तादाद में विदेशी लड़ाके भी हैं.

रक़्क़ा के भीतर से ट्विटर पर पोस्ट करने वाले अकाउंट @Raqqa_SL रक़्क़ा के भीतर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

इन तस्वीरों में रक़्क़ा की खाली सड़कें दिखाई गई हैं.

देखिए ये तस्वीरें…

रक़्क़ा में बांटे गए पर्चों में इस्लामिक स्टेट के विदेशी लड़ाकों को शहर छोड़ने की चेतावनी दी गई है.

रक़्क़ा में बांटे गए पर्चों में इस्लामिक स्टेट के विदेशी लड़ाकों को शहर छोड़ने की चेतावनी दी गई है.

रिपोर्टों के मुताबिक रक़्क़ा में हज़ारों की तादाद में विदेशी लड़ाके हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक रक़्क़ा में हज़ारों की तादाद में विदेशी लड़ाके हैं.

बीते कई महीनों से जारी हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के सैंकड़ों लड़ाके मारे गए हैं.

बीते कई महीनों से जारी हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के सैंकड़ों लड़ाके मारे गए हैं.

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में देश के कई बड़े शहर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं.

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में देश के कई बड़े शहर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं.

सीरिया पर नज़र रखने वाले संगठनों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट भले ही कमज़ोर पड़ रहा है लेकिन अभी वह लंबे समय तक लड़ सकता है.

सीरिया पर नज़र रखने वाले संगठनों का कहना है कि इस्लामिक स्टेट भले ही कमज़ोर पड़ रहा है लेकिन अभी वह लंबे समय तक लड़ सकता है.

विदेशों से सीरिया पहुँचने वाले इस्लामी स्टेट के समर्थकों को रक़्क़ा में ही रखा जाता है.

विदेशों से सीरिया पहुँचने वाले इस्लामी स्टेट के समर्थकों को रक़्क़ा में ही रखा जाता है.

raqqa2 raqqa1

(BeyondHeadlines.in के साथ फ़ेसबुक पर ज़रूर जुड़ें)

Most Popular

To Top