India

बिहार चुनाव : धर्म व अधर्म की लड़ाई!

By Afroz Alam Sahil

छपरा/सीवान/गोपालगंज : बिहार की राजनीत में ‘धर्म’ का ‘कॉकटेल’ घोलने की साज़िशें शुरू हो चुकी हैं. जातिय समीकरणों में पिछड़ती पार्टी यह काम ज़ोर-शोर से कर रही है. ये वही पार्टी है, जो ‘सबका साथ –सबका विकास’ के नारे पर मुल्क का विकास करने का दावा करती रही है. मगर ज़मीनी स्तर पर इस दावे के चिथड़े उड़ते नज़र आ रहे हैं. एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो इस बात का पक्का संकेत देता है कि ये पार्टी लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की पूरज़ोर तैयारी में जुट गई है और इस बंटवारे की फ़सल बिहार की सत्ता हथिया कर काटना चाहती है.

स्पष्ट रहे कि पिछले दिनों जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री व बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह कह चुके हैं कि –‘ बिहार में इस बार धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है. नरेंद्र मोदी द्वारा अश्वमेध का घोड़ा छोड़ा जा चुका है. इसे रोक पाना नीतिश कुमार और लालू प्रसाद यादव के लिए आसान नहीं होगा. छोटे और बड़े भाई चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, इस बार बिहार में परिवर्तन तय है.’

हालांकि बिहार बीजेपी वर्किंग कमिटी सदस्य अमरेश राय एक विशेष बातचीत में बताते हैं कि –‘गिरिराज सिंह के बयान में ‘धर्म’ का मतलब न्याय और अन्याय की लड़ाई से था.’ वहीं बजरंग दल के गोपालगंज ज़िला संयोजक पंकज कुमार सिंह का कहना है कि –‘जो हिन्दुओं का काम करेगा, यहां की जनता उसी को वोट देगी.’ धर्म व अधर्म के सवाल पर वो बताते हैं कि –‘राम के समय भी राक्षस था, आज भी राक्षस है, जेहादियों की शक़्ल में… हमारे लिए यही अधर्म है.’

सीवान में दैनिक जागरण से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि –‘यहां के लोगों में टॉलरेंस की कमी आई है. अविश्वास काफी गहरा हुआ है. आरएसएस गांवों में काफी सक्रिय हो चुका है. ज़िला को आग में झोंकने की पूरी तैयारी है. महावीरी अखाड़े का सीजन भी आ गया है.’ ‘महावीरी अखाड़े का सीजन’ पूछने पर वो बताते हैं कि –‘यहां हर गांव में अलग-अलग दिन महावीरी अखाड़ा निकाला जाता है. यह सिलसिला पूरे महीने भर चलता है.’

छपरा में एक सैलून में मालिक व उनके दुकान में काम करने वाले लड़कों से जब बातचीत की कि इस बार वोट किसे देना है तो स्पष्ट जवाब था –‘नरेन्द्र मोदी’ हमने दुबारा सवाल किया नरेन्द्र मोदी ही क्यों? तो उनका कहना था –‘बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जो हिन्दू धर्म की रक्षा कर रही है.’ आख़िर कैसे? इस सवाल पर वो बताने लगे कि –‘अब तो हमारे गांव में भी मंदिर बनने लगे हैं. नगरपालिका चौक पर भी मंदिर बन रहा है. पीछे की तरफ़ भी मंदिर का निर्माण हो रहा है. क्या कांग्रेस की सरकार में इतनी मंदिर बन पाई थी?’

सच में ये लोग ग़लत नहीं थे. छपरा, सीवान व गोपालगंज के कई गावं व शहरों में मंदिर निर्माण कार्य ज़ोरों पर है. लोगों के मुताबिक धार्मिक सक्रियता बढ़ी है. मंदिर निर्माण के नाम पर शोभा-यात्रा व कलश यात्रा तो एक आम बात है.

इतना ही नहीं, दलित बस्तियों में भी अब ‘शिव चर्चा’ होने लगी हैं. बजरंग दल के गोपालगंज ज़िला संयोजक के मुताबिक ‘त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम’ ज़ोरों पर हैं. ये त्रिशुल गुजरात से आ रहे हैं. ‘त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम’ क्यों? इस पर वो बताते हैं –‘ताकि हिन्दू अपनी रक्षा कर सके.’ पंकज के मुताबिक जल्द ही गोपालगंज-सीवान में परवीण तोगड़िया भी आने वाले हैं.

इतना ही नहीं, सारण प्रमंडल के तीनों ज़िलों में ‘गौ-हत्या’ के विरूद्ध अभियान काफी ज़ोरों पर है. गोपालगंज व उसके आस-पास बक़ायदा इसके लिए ‘श्री राम सेना’ व ‘हनुमान सेना’ कार्य कर रही है. हालांकि ‘श्री राम सेना’ की स्थापना बजरंग से निष्कासित एक कार्यकर्ता ने ही की है. सारण प्रमंडल के तीनों ज़िलों में गांव में बसने वाले मुस्लिम आबादी का आरोप है कि ‘श्री राम सेना’ कमज़ोर मुसलमानों को टारगेट करती है. मवेशी ले जाने या लाने वालों को मारा जाता है. इनके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव की देख-रेख में भी बिहार के विभिन्न ज़िलों में ‘गौ रक्षा –राष्ट्र रक्षा’ अभियान चलाया जा रहा है.

सारण प्रमंडल के तीनों ज़िलों में ज़्यादातर लोगों की नज़र में बीजेपी मतलब हिन्दुओं की पार्टी, बाकी सब पार्टियां ‘एन्टी-हिन्दू’ हैं. इसके पक्ष में लोगों के अपने-अपने तर्क भी मौजूद हैं. गोपालगंज के उर्दू कॉलेज में लेक्चरर गुलाम हुसैन बताते हैं कि –‘लोग आकर इस बारे में सवाल करते हैं कि नीतिश कुमार मुस्लिम लड़के-लड़कियों में ही पैसा क्यों बांटते हैं? दलित व पिछड़े वर्ग के लड़के-लड़कियों को पैसा क्यों नहीं मिलता? क्या हिन्दू लड़के-लड़कियों को आगे नहीं पढ़ना चाहिए?’ हुसैन के मुताबिक छपरा में पैसे बांटते समय लोगों ने पथराव भी किया गया. स्वभाविक सी बात है कि मुसलमान तो ये काम करेगा नहीं, क्योंकि पैसा तो उसी को मिल रहा है. ये पथराव उन लोगों ने किया जिनके बच्चों को पैसा नहीं मिल रहा है.

स्पष्ट रहे कि ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक में प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए उत्तीर्ण छात्र-छात्रा को क्रमश: दस व आठ हजार रुपए दिए जाते हैं. बिहार इंटरमीडियेट से प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण सिर्फ छात्राओं दस-दस हजार रुपए दिए जाते हैं. ये योजना 2007 में ही बिहार सरकार ने शुरू किया था.

गोपालगंज के मो. अमीरूल्लाह बताते हैं कि –‘यहां हर बार लड़ाई ‘जय श्री राम’ व ‘नारे तकबीर’ के बीच कर दी जाती है.’

सारण प्रमंडल में सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता राशिद हुसैन बताते हैं कि –‘आरएसएस के लोग गांव-गांव घूमकर गरीबों-दलितों को यह संदेश दे रहे हैं कि मुसलमानों को इस चुनाव में जीत के बाद पाकिस्तान भगा दिया जाएगा और उनकी ज़मीनें आप सब में बांट दी जाएंगी.’

राशिद आगे बताते हैं कि –‘गांव में दलित भी अब धार्मिक हो गए. आरएसएस के लोग उनको यह बताते फिर रहे हैं कि हमने नीचे जात के मोदी को पीएम बनाया है.’ राशिद के मुताबिक एक मुस्लिम मवेशी लेकर जा रहा था, जिसे रास्ते में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब मारा-पीटा और फिर पूरा शहर बंद करवाया गया.

गोपालगंज के ही एक गांव में जब हमने वैभव महतो से बात की तो उनका कहना था –‘जो जीतेगा, उसे जीताना है…’ जब हमने पूछा कि कौन जीत रहा है तो उनका स्पष्ट तौर पर कहना था –‘बीजेपी’

ख़ैर, बिहार के सत्ता के जंग की तारीख जैसे-जैसे क़रीब आ रही है. लोगों के दिलों में ‘धर्म’ के नाम पर नफ़रत पैदा करने की साज़िशें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वक़्त ऐसी साज़िशों को समय रहते एक्सपोज़ करने का है ताकि सत्ता के लिए दिलों को बांटने का ये घिनौना खेल जल्द से जल्द ख़त्म किया जा सके. (Courtesy: twocircles.net)

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]