इन एंड्रॉयड एप्स को जल्दी करें डिलीट, क्योंकि यहां आपकी नीजि जानकारियां नहीं हैं सुरक्षित

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

एंड्रॉयड फोन के उपभोक्ता ज़रा ग़ौर फ़रमाए. गूगल ने वायरस से लैस 145 एप की लिस्ट जारी की है, जो स्मार्टफोन के ज़रिए कंप्यूटर में प्रवेश कर आपके बैंक डिटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड समेत कई निजी जानकारियां चुरा सकते हैं

गूगल ने सलाह दी है कि यूजर इन एप को फौरन अपने फोन से डिलीट कर दें, क्योंकि वायरस से लैस ये एप आपके लिए काफ़ी घातक है. ये फोन को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ने पर ये उसमें प्रवेश कर जाते हैं.

गूगल ने बताया है कि ये वायरस युक्त एप की-स्ट्रोक यानी की-बोर्ड पर टाइप किए जाने वाले अक्षर और शब्द) भांपने में सक्षम हैं. इनकी मदद से हैकर आपके तमाम नीजि जानकारियां हासिल कर सकते हैं. 

इन एप्स को आप तुरंत करें डिलीट :

बेबी रूम, मोटरट्रेल, टैटू नेम, कार गैराज, जैपनीज गार्डन, हाउस टेरेस, स्कर्ट डिजाइन, योग मेडिटेशन, शू रैक, यूनीक टीशर्ट, मेन्स शूज, टीवी रुआंग टामू, आइडिया ग्लासेज, फैशन मुस्लिम, ब्रेसलेट, क्लोदिंग ड्राइंग, मिनिमलिस्ट किचन, नेल आर्ट, आइस्क्रीम स्टिक, रूफ, चिल्ड्रन क्लोद्स, होम सीलिंग, पाला बाजू, लिविंग रूम, बुकशेल्फ, निटेड बेबी, हेयर पेंट, वॉल डेकोरेशन, पेंटिंग मेहंदी, बॉडी बिल्डर, कपल शर्ट्स, विंडो डिजाइन, हिजाब स्टाइल, विंग चुन, फेंसिंग टेक्नीक, लर्न टू ड्रॉ क्लोदिंग.

आपको बता दें कि इस साल सिमेंटैक, ESET और चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी. इनमें से कई यूटीलिटी ऐप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी ऐप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं.

Share This Article