BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के ए.जे.के. मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेन्टर से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर रहे शिवानी पाण्डेय और फ़िरोज़ अब्बासी को दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद की ओर से रंगमंच में एडवांस प्रशिक्षण के लिए स्काॅलरशिप दी गई है.
दिल्ली सरकार की इस सांस्कृतिक शाखा द्वारा एक्टिंग और कला की अन्य विधाओं में एडवांस ट्रेनिंग के लिए स्काॅलरशिप दी जाती है.
इस एडवांस ट्रेनिंग की फ़ीस सहित सारा खर्च साहित्य कला परिषद उठाएगी.