एएमयू छात्रों पर लगाए गए राजद्रोह के मुक़दमे के ख़िलाफ़ 14 फ़रवरी को दिल्ली में होगा धरना-प्रदर्शन

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के ख़िलाफ़ लगाए गए फ़र्ज़ी राजद्रोह के मुक़दमे और उन्हें “आतंकवादी” कहकर ब्रांडिंग करने के साथ-साथ युवा लीडर रिचा सिंह के ऊपर योगी के भगवा पुलिस द्वारा किए गए हमले के ख़िलाफ़ युनाईटेड अगेंस्ट हेट ने नई दिल्ली में स्थित यूपी भवन के बाहर 14 फ़रवरी को दिन के 3 बजे प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 

युनाईटेड अगेंस्ट हेट के संस्थापक सदस्य नदीम खान ने BeyondHeadlines से बातचीत में बताया कि राजद्रोह का मुक़दमा अब मज़ाक़ होकर रह गया है. जब कैम्पस में कहीं कोई नारेबाज़ी हुई ही नहीं, तो फिर इन छात्रों पर ये मुक़दमा क्यों?

वो आगे कहते हैं कि जो व्यक्ति थाने में एफ़आईआर दर्ज करा रहा है, वो खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहा है. आख़िर योगी के भगवा पुलिस का लॉ एंड ऑर्डर कहा चला गया है? कैसे कोई खुलेआम तमंचा लेकर घूम सकता है? 

बता दें कि आज जामिया के छात्रों ने भी जामिया कैम्पस में इस मामले को लेकर मार्च किया और पत्रकार अर्णव गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के पोस्टर को जलाया.

Share This Article