Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines
नई दिल्ली: दिल्ली से लोकसभा के चुनावी अखाड़े में उतरे प्रत्याशियों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफ़नामों की खोजबीन में कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा की घटती-बढ़ती उम्र की अजीब कहानी सामने आई है.
महाबल मिश्रा इस बार लोकसभा चुनाव में वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इनके हलफ़नामे के मुताबिक़ जब 2008 के विधानसभा चुनाव में द्वारका से चुनाव लड़े तब ये 54 साल के थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इनकी उम्र यही रही. यानी इनकी उम्र न घटी न बढ़ी, बल्कि 54 साल पर ही रूकी रही.
2014 के लोकसभा चुनाव में महाबल मिश्र 59 साल के हो गए. लेकिन जब वो 2015 में फिर से द्वारका विधान सभा चुनाव लड़े तो इनकी उम्र 61 साल हो गई. यानी इनकी उम्र में एक साल में दो साल की बढ़ोत्तरी हुई. अब 2019 में महाबल मिश्रा 65 साल के हैं.