Election 2019

लालू की बेटी मीसा और रामकृपाल यादव दोनों ने किया ये खेल

Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines

पटना: पाटलीपुत्र लोकसभा सीट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बीच आर-पार की लड़ाई है. लेकिन इस आर-पार की लड़ाई में दोनों के बीच एक समानता नज़र आ रही है. ये समानता अपने चुनावी हलफ़नामे में अपनी उम्र की ग़लत जानकारी देने को लेकर है.

डॉ. मीसा भारती के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ 2014 लोकसभा चुनाव में वो 39 साल की थीं और उनकी ये उम्र लगभग ठहर सी गई है. अपनी असली रफ़्तार से बढ़ने की बजाए धीमे-धीमे बढ़ रही है. ये रफ़्तार इतनी कम है कि वो पिछले पांच सालों में अपनी असली उम्र से दो साल पिछड़ गई हैं.

मीसा भारती का 2014 का हलफ़नामा

2019 लोकसभा चुनाव में  डॉ. मीसा भारती की उम्र महज़ 42 साल है. यानी पिछले पांच सालों में मीसा सिर्फ़ तीन साल बड़ी हुई हैं.

मीसा भारती का 2019 का हलफ़नामा

अपनी उम्र घटाने के इस खेल में मीसा अकेली नहीं है, बल्कि उनके मुक़ाबले में खड़े भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव कहीं दो क़दम आगे ही नज़र आ रहे हैं. 

चुनाव आयोग को दिया उनका हलफ़नामा ये बताता है कि रामकृपाल यादव की उम्र साल 2004 में 47 साल थी, लेकिन 2014 में वो 53 साल के हो गए. यानी दस साल में रामकृपाल यादव की उम्र सिर्फ़ 6 साल ही बढ़ी. अब 2019 में इनकी उम्र 58 साल है. 

राम कृपाल यादव का 2004 का हलफ़नामा
राम कृपाल यादव का 2014 का हलफ़नामा
राम कृपाल यादव का 2009 का हलफ़नामा

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद को छोड़कर भाजपा का दामन थामे रामकृपाल मीसा भारती को हरा चुके हैं. उस चुनाव में रामकृपाल को 3,83,262 वोट मिले थे जो कुल वोट का 39.16 प्रतिशत था, जबकि राजद प्रत्याशी मीसा भारती को 3,42,940 (35.04 प्रतिशत) वोटों से संतोष करना पड़ा था. तीसरे स्थान पर 97,228 वोटों के साथ जदयू के रंजन प्रसाद यादव थे, वहीं भाकपा (माले) के प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद को 51,623 वोट मिले थे.

इस चुनाव में इस सीट का सियासी परिदृश्य काफ़ी बदल चुका है. इस बार जदयू भाजपा के साथ है, तो वहीं भाकपा (माले), कांग्रेस सहित कई अन्य छोटी पार्टियां इस सीट पर राजद के समर्थन में हैं.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]