अब बिहार के छपरा में हिंसक हुई भीड़, 3 की मॉब लिंचिंग, पशु चोरी का आरोप

Beyond Headlines
Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

पटना: देश में मॉब लिंचिंग रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिहार में एक बार फिर से मॉब लिचिंग की घटना की ख़बर आई है. बिहार के सारण ज़िला हेडक्वॉर्टर छपरा में गुस्साए लोगों ने 3 संदिग्ध चोरों को पीट-पीटकर मार डाला गया. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. 

पुलिस के मुताबिक़ यह घटना संदिग्ध मवेशी चोरी से जुड़ा है. भीड़ ने संदिग्ध मवेशी चोरों को पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल टोला गांव की है. मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में तनाव का माहौल है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.

हत्या कर चुकी हिंसक भीड़ में तब्दील ग्रामीणों की मानें तो गुरुवार देर रात 4 चोर पिकअप वैन लेकर आए और उन्होंने एक घर के बाहर बंधी मवेशी खोलने की कोशिश की. इस दौरान मवेशी मालिक की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया. कुछ ही पलों में ग्रामीणों ने सभी चोरों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की इस पिटाई से 3 की मौक़े पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

Share This Article