India

अलीपुरद्वार: एक शख़्स चाय बगान में घूम रहा था, लोगों को लगा बच्चा चोर है, पीट-पीटकर मार डाला

BeyondHeadlines News Desk

कोलकाताः देश में बच्चा चोरी के नाम पर मॉब लिंचिंग की कहानी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. ताज़ा घटना पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार ज़िले का है, जहां बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

ये घटना अलीपुरद्वार ज़िले के फलकता थाना इलाक़े की है. फलकाटा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम में तसाती चाय बगान में उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को इलाक़े में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा. बच्चा चोर के शक में इस व्यक्ति को क़रीब 250 से अधिक लोगों ने लात-घूंसों से पिटाई की. जब भीड़ से उसे छुड़ाया गया, तब तक वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो चुका था.

सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने उसे बीरपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की जांच की कर रही है.

Most Popular

To Top