क़ुरान के अपमान पर भड़की भीड़ ने थाना में आग लगाई

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस के कार्रवाई न करने से भड़की भीड़ ने थाने में आग लगा दी.

दरअसल गाजियाबाद जिले के मसूरी थानाक्षेत्र में किसी व्यक्ति ने पवित्र पुस्तक कुरान के कुछ फटे हुए पन्ने देखे थे जिन पर गालियां लिखी थी. यही नहीं फटे हुए पन्नों पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था.


इस बात की जानकारी उस व्यक्ति ने अपने समुदाय के लोगों को दी, जिन्होंने मामले की पुलिस में शिकायत की. लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और शुक्रवार को समुदाय के लोगों की भीड़ ने मसूरी थाने में आगजनी की.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मेरठ रेंज के डीआईजी ज़की अहमद ने घटना की पुष्टि की है.
वहीं अपुष्ट सूत्रों से यह भी ख़बर मिल रही है कि पुलिस ने फायरिंग भी की है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस के फायरिंग करने और लोगों के घायल होने की पुष्टि नहीं की जा सकी है. स्थिति अभी नियंत्रण में है, और पुलिस द्वारा भीड़ पर काबू पा लिया गया है.

Share This Article