हड़ताल पर नहीं जायेंगे महाराष्ट्र के केमिस्ट

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर आज से तीन दिनों तक होने वाले हड़ताल को एसोसिएशन ने वापस ले लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहाण एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की अपील पर एम.एस.सी.डी.ए ने इस हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि एफ.डी.ए के अधिकारियों द्वारा दवा दुकानदारों को परेशान करने व उनके खिलाफ़ गलत एफ.आई.आर करने के विरोध में केमिस्ट हड़ताल पर जाने वाले थे. केमिस्टों से जनहित में हड़ताल वापस लेने की अपील मुम्बई की गैर-सरकारी संस्था प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान ने भी किया था. ज्ञात है कि यह संस्था कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस (Control M.M.R.P) कैंपेन चला रही है.

बंबे हाईकोर्ट में इस स्ट्राइक को रोकने के लिए एक जनहित याचिका भी दायर की गयी थी. अब जबकि यह स्ट्राइक खत्म हो गयी है, मुम्बईकर बहुत राहत महसूस कर रहे हैं.

Share This Article