‘तस्वीर जिंदगी के’ भोजपुरी का पहला ग़ज़ल

Beyond Headlines
1 Min Read

Ashutosh Kumar Singh for BeyondHeadlines

भोजपुरी गीत-संगीत के शौकीन श्रोताओं के लिए मुम्बई से एक अच्छी ख़बर आ रही है. भोजपुरी में पहली बार ग़ज़ल सुनने को मिलेगा. टी-सीरीज ने ‘तस्वीर जिंदगी के’ नामक भोजपुरी ग़ज़ल रिलीज किया है. इस ग़ज़ल को स्वर दिया है सरोज सुमन ने.

सरोज सुमन की ख्याति एक अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में भी है. सरोज सुमन इसके पूर्व भी कई हिन्दी एलबमों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं. टी-सीरीज से ही रिलीज साईं भजन बहुत प्रसिद्ध हुआ है.

tasveer zindgi ke

अपने इस एलबम के बारे में बताते हुए प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के सांस्कृतिक सचिव व ग़ज़ल गायक सरोज सुमन ने कहा कि हम देश को प्रत्येक स्तर पर स्वस्थ करना चाहते हैं. मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ मनोरंजन भी बहुत ज़रूरी है. इसी बात को ध्यान में रखकर इस एलबम को बनाने का साहस हम लोगों ने किया है.

मनोज भावुक के रचे इन गज़लों को ऑडियो फार्म में लाने का का कॉन्सेप्ट प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के चेयरमैन मनोज सिंह राजपूत का है. भोजपुरी बाजार को जानने वालों का कहना है इस एलबम का संगीत जितना दमदार है, उतना भोजपुरी फिल्मों का भी नहीं होता.

Share This Article