रवीश की किताब ‘इश्क़ में शहर होना’ का हुआ लोकार्पण

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines Literature Desk  

जयपुर साहित्य महोत्सव में लप्रेक-फ़ेसबुक श्रृंखला की पहली पुस्तक ‘इश्क में शहर होना’ का लोकार्पण अनूठे अंदाज़ में संपन्न हुआ. चारबाग मंडप में आयोजित ‘कहानी की नई करवट’ सत्र में इस पुस्तक का लोकार्पण जयपुर के युवा विद्यार्थियों ने किया.

इस सत्र में लप्रेककार रवीश कुमार से कथाकार अनु सिंह चौधरी ने बातचीत की. रवीश कुमार ने अपनी किताब ‘इश्क़ में शहर होना’ से कई लघु कथाओं का पाठ किया. जयपुर के युवाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ इश्क़ की कथाओं का लुत्फ उठाया. इस मौके पर मंच पर राजकमल प्रकाशन समूह के मार्केटिंग निदेशक अलिंद महेश्वरी, संपादकीय निदेशक सत्यानंद निरूपम उपस्थित थे. यह पुस्तक अमैजन डॉट कॉम पर प्री बुकिंग के लिए 13 फरवरी तक विशेष छूट के साथ उपलब्ध है.

Share This Article