आज गांधीजी होते तो भारत में बढ़ती अहिष्णुता से उन्हें भी धक्का लगता –ओबामा

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में सभी धर्मों के बीच व्याप्त ‘असहिष्णुता के कृत्य’ से महात्मा गांधी स्तब्ध रह जाते. आगे वो बोले कि ये अहिष्णुता इतनी बढ़ गई है कि अगर आज गांधीजी होते तो उन्हें भी इससे धक्का लगता.

भारत का जिक्र ओबामा के बेहद लंबे भाषण का हिस्सा था. इस भाषण में उन्होंने सीरिया सहित दुनिया भर के मुल्कों में फैल रहे संघर्षों के बीरे में भी बात की.

अमरीकी राष्ट्रपति ने नेशनल प्रेयर ब्रेकफ़ास्ट कार्यक्रम के दौरान कहा, “मिशेल और मैं भारत से लौटे हैं. एक अविश्वसनीय, सुंदर देश जहां जबरदस्त विविधता है. लेकिन हाल के वर्षों में वहां सभी धर्म के लोगों पर एक दूसरे के हमले बढ़े हैं.”

भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में इस बार मुख्य अथिति रहे ओबामा ने कहा, “ऐसी असहिष्णुता गांधीजी को भी दहला देती, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने में योगदान दिया था.”

अपने भारत दौरे के आखिरी दिन भी ओबामा ने दिल्ली के सिरी फोर्ट में धार्मिक सहिष्णुता पर ज़ोर दिया था. ओबामा के नई दिल्ली के बयान को भाजपा पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा था.

ओबामा का मूल भाषण आप यहां पढ़ सकते हैं.

Share This Article