BeyondHeadlines News Desk
जगदीश मुखी छठी बार राजनीति का क़िला भेदने के लिए मैदान में थे. ये नेता 1993 के पहले विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक लगातार चुनाव जीतते आए थे. अब वो चुनाव हार चुके हैं.
हम आपको बताते चलें कि जनकपुरी से भाजपा प्रत्याशी जगदीश मुखी 2003 में सिर्फ 18 लाख के मालिक थे. लेकिन अगले ही पांच साल में वो 1.93 करोड़ के मालिक बन गए. इतना ही नही अगले पांच साल यानी 2013 में उनकी आर्थिक हैसियत 4.64 करोड़ हो गई. अब वो 4.80 करोड़ के मालिक हैं.