India

होशियार! कोई आपके नाम का फेक फेसबुक आईडी बनाकर ISIS ज़िन्दाबाद के नारे तो नहीं लगा रहा?

BeyondHeadlines News Desk

अगर आप सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है. हो सकता है कि कोई आपके नाम का फेक आईडी बनाकर आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल दे.

FB_IMG_1436483857496एक ऐसा ही मामला दिल्ली के जामिया नगर में सामने आया है. किसी ने ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ़, दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी अमीक जामई के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया में ISIS जिंदाबाद के नारे पोस्ट कर रहा था. इस पोस्ट के देखते ही अमीक जामई के सारे दोस्त दंग रह गए. जब इस बारे में अमीक़ जामई को पता चला तो वो भी कुछ देर के लिए परेशान हो गए. उन्होंने इस बारे में पास के जामिया नगर थाने में इसकी सूचना दी.

दरअसल, भारत में सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर आतंकी संगठन ‘द इस्लामिक स्टेट’ (ISIS) का प्रचार करने का ट्रेंड चल पड़ा है.

कुछ दिनों पहले ही अमीक़ जामई ने आजमगढ़ के सलमान युसुफ नाम की फेक फेसबुक प्रोफाइल के खिलाफ़ दिल्ली के जामिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी गृह मंत्रालय द्वारा उच्च स्तरीय जांच चल रही है. इस प्रोफाइल के स्टडी कॉलम में देश की प्रमुख चार मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जामिया हमदर्द, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और उस्मानिया मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम भी लिखा हुआ था. इसके अलावा कई आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली गई थी, जो देश की एकता, अंखडता, धर्मनिरपेक्षता और सौहार्द को नुक़सान पहुंचाने का काम कर रहे थीं.

फर्जी आईडी सामने आने के बाद अमीक जामई ने बताया, “अभी तक आईएसआईएस का भारत में कोई वजूद नहीं है फिर भी कुछ सीधे-सादे मुसलमानों को बहलाने व बहकाने का काम किया जा रहा है. इसके पीछे जो लोग हैं, मैं उन्हें बेनकाब करके रहूंगा. अगर इसके लिए लड़ाई लड़ने की बात आई तो मैं लडूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि  दिल्ली पुलिस इस आईडी के पीछे जितने भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेगी.”

स्पष्ट रहे कि इससे पूर्व भी कई लोगों के फेसबुक आईडी हैक करके कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिशें लगातार होती रही हैं.

FB_IMG_1436483884564

FB_IMG_1436483958037

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]