रवि किशन पहले बीकॉम थे, अब हैं 12वीं पास

Beyond Headlines
1 Min Read

Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines

नई दिल्ली: चुनाव में इन दिनों वाक़ई चमत्कार हो रहा है. भाजपा की ओर से गोरखपुर के उम्मीदवार मशहूर भोजपुरी अभिनेता की पढ़ाई-लिखाई का ब्योरा बढ़ने के बजाए घट रहा है.

2014 में रवि किशन ने खुद को बीकॉम बतलाया था

जब वो 2014 में यूपी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट से लड़े तो उन्होंने अपने चुनावी हलफ़नामे में बताया था कि साल 1992-93 में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से संबद्ध बान्द्रा स्थित रिज़वी कालेज ऑफ़ आर्ट्स, साईंस एंड कॉमर्स से बी.कॉम किया है.

अब 2019 में रवि किशन ने खुद को 12वीं पास बतलाया है

लेकिन अब जब 2019 में बतौर भाजपा उम्मीदवार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं तो उनकी डिग्री घटती नज़र आ रही है. इस बार के हलफ़नामे में उन्होंने बताया है कि उन्होंने सन् 1990 में बान्द्रा स्थित रिज़वी कालेज ऑफ़ आर्ट्स, साईंस एंड कॉमर्स से सिर्फ़ बारहवीं पास किया है.

Share This Article