News Broadcasters Association के नाम एक पत्र…

Beyond Headlines
2 Min Read

सेवा में,

News Broadcasting Standards Authority
C/o News Broadcasters Association
Reg. Off.: Juris House Ground Floor, 22, Inder Enclave,

Paschim Vihar, New Delhi 110 087

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हाल ही में हरियाणा के एक पुलिस थाने में थाना इंचार्ज की विदाई पार्टी से संबंधित ख़बर देश के तमाम टीवी चैनलों पर दिखाई गई.

ख़बर में थाने में हुए अश्लील डाँस पर सवाल खड़े किए गए. लेकिन दुखद यह था कि इस ख़बर के साथ वो नृत्य भी खुलेआम दिखाया गया जिसे अश्लील कहा जा रहा था.

इस ख़बर को लेकर हमारे कई जायज़ सवाल हैं, जिसकी ओर हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं.

Letter to News Broadcasters Association1. जब वह नृत्य आपकी अपनी समझ से ही अश्लील था तो उसे उसी रूप में टीवी पर क्यों दिखाया गया?

2. क्या ऐसा करके चैनलों ने अश्लीलता को बढ़ावा नहीं दिया?

3. समाचार चैनलों को सभी आयुवर्ग के बच्चे भी देखते हैं, ऐसे में क्या बाल मन पर विपरीत असर नहीं पड़ सकता है?

4. क्या आप ख़बर के इस तरह प्रस्तुतिकरण को फ़ूहड़, ग़ैर ज़िम्मेदार और बेहूदा नहीं मानते हैं?

मेरी गुजारिश है कि आप इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार चैनलों पर उचित कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया न जा सके। मैने खबर की पुष्टि के लिए ज़रूरी सबूत भी इस पत्र के साथ अटैच कर दिए हैं.

आपके उपयुक्त क़दम की प्रतीक्षा में–

Afroz Alam Sahil

Chairman, INSAAN International Foundation

Some Links:

http://youtu.be/WEbatts7WhY

http://youtu.be/VLH4Jjg2eT8

http://youtu.be/SxqkWPFFh9Q

Share This Article