Shailendra Gupta for BeyondHeadlines
फ़िरोज़ाबाद : मुख्यमंत्री द्वारा बार बार कानून व्यवस्था में सुधार के दावों के बीच उत्तर प्रदेश में अपराधियों की बल्ले बल्ले है, जमकर क्राइम में रन बनाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जनपद के जसराना कस्बे के पीकतपुरा में गुरुवार को हथियार बंद लोगों ने दिन के वक्त घर में घुस कर एक एक युवती को अगवा कर लिया. दुस्साहसिक घटना के समय घर में युवती की चाची, मां और दादी थीं. प्रतिरोध के बीच परिजनों के चोट आयीं हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची जसराना थाने की पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है, किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिली है.
इस सनसनीखेज घटना के बारे मैं एसपी राकेश सिंह ने कहा है कि पुलिस बदमासों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इलाका पुलिस को हर दशा मेँ युवती को मुक्त करने के निर्देश दिये हैं.