मोदी के खिलाफ भाकपा (माले) केजरीवाल का देगा साथ

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी-लेनिनवादी ने वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का एलान किया है. शुक्रवार को पराड़कर भवन में पार्टी के रामजी राय, मोहम्मद सलीम व सुनील यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि अरविंद केजरीवाल को समर्थन सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि सिर्फ वही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को हराने में सक्षम हैं. भाकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के चुनाव प्रचार में कारपोरेट कंपनियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं.

उधर दिल्ली से जेएनयू छात्र संघ भी 27 अप्रैल को बनारस आकर मोदी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया है. उम्मीद है कि यह ग्रुप भी आम आदमी पार्टी का ही साथ देगी. 

Share This Article