India

केजरीवाल की बढ़ाई गई सुरक्षा

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

BeyondHeadlines के साथ खास बात-चीत में वाराणसी के ज़िला अधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल के साथ कल शाम झड़प के बाद उनकी सुरक्षा में एक अतरिक्त पीएसी कम्पनी लगाई जा रही है.

प्रांजल यादव बताते हैं कि कल लंका के करीब बीएचयू के कुछ छात्रों व अन्य लोगों की आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ धक्का-मुक्की हो गई थी, कुछ लोगों ने कुछ सामान भी फेंका, उसी के मद्देनज़र जो भी ज़रूरी प्रोटोकॉल हैं,  गाईडलाइन हैं, उसके मुताबिक आज उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं ताकि आगे से ऐसी कोई घटना घटित न हो. इसके लिए आज से उनके साथ एक और अतरिक्त पीएसी कम्पनी रहेगी.

BeyondHeadlines ने उनसे यह पूछा कि क्या कोई इंटेलीजेंस रिपोर्ट है या फिर कोई सूचना जिसके मद्देनज़र ऐसा किया जा रहा है, तो इस सवाल पर प्रांजल यादव का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. और ऐसी कोई आशंका भी नहीं, बस हमलोग जनरल व रूटीन वे में चुनाव की तैयारियां अच्छी कर रहे हैं. और बनारस में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए.

स्पष्ट रहे कि अरविंद केजरीवाल आज सुबह भी वाराणसी के कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ सैर के लिए निकले थे. वह वहां अपने समर्थकों के साथ चुनाव पर चर्चा कर रहे थे,  तभी मोदी समर्थक वहां मोदी का नारा लगाते हुए पहुंच गए. मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

इतना ही नहीं, कल शाम भी वाराणसी के लंका इलाके में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे, वहीं उस दौरान बीजेपी समर्थक भी जमा हो गए. फिर दोनों तरफ से बहस होने लगी और फिर झड़प. इस बीच पुलिस भी पहुंची, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

Most Popular

To Top